वाशिंगटन। होंडा अमरीकी बाजार में 1,45,000 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है। इन बाइक की पीछे की ब्रेक में दिक्कत है जिससे आग लग सकती है या दुर्घटना हो सकती है।
राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन के दस्तावेज के अनुसार यह तीसरा मौका है जब मोटरसाइकिलों को बाजार से वापस लिया जा रहा है। इसके तहत 2001 से 2010 तथा 2012 से 2015 तक बने जीएल 1800 माडल को वापस लिया जा रहा है।
इसके अलावा 2001 से 2005 के दौरान विनिर्मित जीएल1800 ए तथा 2013 से 2015 के दौरान विनिर्मित जीएल 1800 बी मॉडलों को बाजार से वापस लिया जा रहा है।