ग्वालियर। ईमानदारी आज भी इस कलयुग के जमाने में जिंदा है। इसकी जीती जागती मिसाल शहर के एक ऑटो वाले ने पेश की। उसने ऑटो में भूल गई एक आईटीएम की छात्रा का लेपटाप बैग सहित वापस किया।
जानकारी के अनुसार आईटीएम कॉलेज की इंजीनियर छात्रा शिवानी ऑटो क्रमांक एमपी07आर 2476 में सवार होकर अपने हॉस्टल वापस पहुंची थी। लेकिन शिवानी ऑटो से उतरते समय अपना लेपटाप ऑटो में रखा भूल गई और अपने हॉस्टल में चली गई।
जब शिवानी को याद आया कि उसका लेपटाप तो ऑटो में ही रह गया। तो तत्काल शिवानी हॉस्टल से बाहर निकली और ऑटो स्टेण्ड पर खड़े ऑटो चालकों से ऑटो के बारे में पड़ताल की तो ऑटो वाले का कुछ पता नहीं लगा।
घटना की रिपोर्ट लिखाने शिवानी विश्वविघालय थाने जा पहुंची। लेकिन उससे पहले ही ऑटो ड्राइवर योगेन्द्र ने ऑटो में रखा बैग देखा तो उसे लगा कि यह बैग उसी छात्रा का है जिसे उसने कुछ ही देर पहले अपनी ऑटो से छोड़ा था। बिना देर किए योगेन्द्र लेपटाप वापस करने सीधे विश्वविघालय थाने जा पहुंचा।
विश्वविद्यालय पुलिस ने छात्रा शिवानी को तत्काल लेपटाप मिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही शिवानी सीधे थाने जा पहुंची और लेपटाप देख छात्रा शिवानी ने ऑटो चालक योगेन्द्र का शुक्रिया अदा कर उसे पातितोषिक देने की बात कही। लेकिन योगेन्द्र ने ईनाम लेने से मना कर दिया।
छात्रा शिवानी ने बताया कि लेपटाप में उसके बहुत से कोर्स से जुड़ेे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट थे। यदि लेपटाप नहीं मिलता तो उसका सेमेस्टर खराब हो सकता था। ईमानदारी दिखाने वाले ऑटो ड्राइवर की पीठ थाना विश्वविघालय के टीआई मदन मोहन मालवीय ने भी ठोंकी।