Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब छह नवम्बर तक अम्बाला जेल में रहेगी हनीप्रीत – Sabguru News
Home Chandigarh अब छह नवम्बर तक अम्बाला जेल में रहेगी हनीप्रीत

अब छह नवम्बर तक अम्बाला जेल में रहेगी हनीप्रीत

0
अब छह नवम्बर तक अम्बाला जेल में रहेगी हनीप्रीत
Honeypreet Insan's judicial custody extended till Nov 6
Honeypreet Insan's judicial custody extended till Nov 6
Honeypreet Insan’s judicial custody extended till Nov 6

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित गोद ली गयी बेटी हनीप्रीत अब छह नवम्बर तक अम्बाला जेल में रहेगी। उसके साथ उसकी साथी सुखप्रीत भी जेल में रहेगी।

सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद दोनों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई। लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल थी। जिसके कारण कोर्ट में इस प्रकरण की अगली सुनवाई की तारीख छह नवम्बर दे दी गई।

गौरतलब है कि 25 अगस्त को पंचकूला में हई हिंसा के मुख्य आरोपियों में शामिल हनप्रीत को उनके सहयोगी सुखप्रीत के साथ पंचकूला की एसआईटी ने मोहाली से गिरफ्तार किया था।

हनीप्रीत को रिमांड के बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद दोनों को अम्बाला जेल में भेज दिया गया था। यह न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गयी थी। दोनों को सुरक्षा की दृष्टि से अम्बाला जेल से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया था।