Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत में लॉन्च हुआ हॉनर बी 2 स्मार्टफोन , जानें इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन - Sabguru News
Home Breaking भारत में लॉन्च हुआ हॉनर बी 2 स्मार्टफोन , जानें इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन

भारत में लॉन्च हुआ हॉनर बी 2 स्मार्टफोन , जानें इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन

0
भारत में लॉन्च हुआ हॉनर बी 2 स्मार्टफोन , जानें इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन
honor-bee-2-with-4g-volte-support-launched-at-rs-7-499
honor-bee-2-with-4g-volte-support-launched-at-rs-7-499
honor-bee-2-with-4g-volte-support-launched-at-rs-7-499

हुवावे के हॉनर ब्रांड ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन हॉनर बी 2 लॉन्च कर दिया है। हॉनर बी 2 की कीमत 7,499 रुपये है। और यह फोन देशभर के सभी हॉनर पार्टनर स्टोर पर मिलेगा। फोन 15 महीने की सर्विस वारंटी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

हॉनर बी 2 में 4.5 इंच (854 x 480 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो, फोन में डुअल एलईडडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 2100 एमएएच की बैटरी है।

लेकिन हॉनर बी 2 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन यूआई 3.1 दी गई है। इस फोन में एक स्मार्ट की है जो डिवाइस के बांये बेज़ेल पर दिया गया है। बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 134.18×66.7×9.9 मिलीमीटर है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
4.50 इंच
बैटरी क्षमता
2100 एमएएच

प्रोसेसर

1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
फ्रंट कैमरा
2 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन
480×854 पिक्सल

रैम

1 जीबी
ओएस
एंड्रॉ़यड 5.1
स्टोरेज
8 जीबी
रियर कैमरा
5 मेगापिक्सल