Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रेमी से मिलने पर भड़के परिजनों ने की थी प्रेमिका की हत्या - Sabguru News
Home India City News प्रेमी से मिलने पर भड़के परिजनों ने की थी प्रेमिका की हत्या

प्रेमी से मिलने पर भड़के परिजनों ने की थी प्रेमिका की हत्या

0
प्रेमी से मिलने पर भड़के परिजनों ने की थी प्रेमिका की हत्या
honour killing in jaunpur : girl killed allegedly by parents due to Lover meet
honour killing in jaunpur : girl killed allegedly by parents due to Lover meet
honour killing in jaunpur : girl killed allegedly by parents due to Lover meet

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र में गत दिवस हत्या करके फेंकी गयी लाश का पर्दाफाश करते हुये पुलिस ने 7 संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

इस संदर्भ में शनिवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव ने बताया कि बीते 11-12 जून को सुजानगंज क्षेत्र के भगवानपुर गांव में विजयनाथ मिश्र के भिण्डी के खेत में एक युवती की लाश मिली जिसकी गला काटकर हत्या की गई थी।

उसकी शिनाख्त पूजा 16 वर्ष पुत्री नन्हे लाल निवासी इब्राहिमपुर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई।

मृतका के भाई संजय कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर सक्रिय पुलिस ने मालूम किया तो पता चला कि मृतका का प्रेम उसके दूर के रिश्तेदार अरविन्द गौतम पुत्र बसंत निवासी सरायखुश थाना मछलीशहर से था परन्तु परिजन उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिये थे।

घटना वाली रात प्रेमी अरविन्द मृतका के गांव पहुंचा जहां उसे गांव के बाहर बुलाया और कहा कि यदि तुम दूसरी जगह शादी करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा जिस पर मृतका ने घरवालों से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

इसके बाद मृतका घर जाकर परिजनों से विरोध जताई तो भाई संजय, विजय, पिता नन्हे लाल, बहन नीलम, गीता व मां शकुंतला देवी ने मिलकर पूजा की गला रेंतकर हत्या करने के बाद शव को वहां फेंक दिया।

यादव ने बताया कि इस पर पुलिस ने अरविन्द के अलावा भाई संजय कुमार, विजय प्रताप, पिता नन्हे लाल, मां शकुंतला देवी, बहन गीता, नीलम को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस सफलता पर आरक्षी अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया।