सूरत। सूरत के उधना-मगदल्ला रोड पर स्थित स्कूल यूनिफॉर्म के एक कारखाने में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
नौ फायर फाइटर के साथ मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण लाखों रुपए के स्कूल यूनिफॉर्म, कपड़े का जत्था, अन्य रेडिमेड गारमेंट्स, कप्युटर, एसी, फर्निचर, सिलाई मशीन आदी को भी नुकसान पहुंचा।
दमकल विभाग के मुताबिक मणिलाल स्टोर के नाम से स्कूल यूनिफॉर्म का व्यवसाय करने वाले अनिस प्रदीप अहदिया का उधना मगदल्ला रोड पर शिव आशिष इन्डस्ट्रीज के प्लॉट नंबर 43,54 और 56 में गारमेंट्स कारखाना और फैक्ट्री आउटलेट है। कारखाने में स्कूल यूनिफॉर्म से लेकर अन्य गारमेंट्स तैयार किए जाते है।
शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कारखाने के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। स्कूल यूनिफॉर्म तथा रॉ मटेरियल्स का बड़ा जत्था आग की लपेट में आने से आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे कारखाने और आउटलेट को आग की लपेट में आ गए।
आग की ऊंची उठती लपटे देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल की नौं गाडिय़ों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। करीब चार घंटे बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद दोपहर एक बजे तक कुलिंग की कार्रवाई की गई।
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग के कारण गोदाम तथा फैक्ट्री आउटलेट में रखे लाखों रुपए के स्कूल यूनिफॉर्म, आर्टिफिशियल पैकिंजिंग मटेरियल्स, सिलाई मशीनें, रॉ-मटेरियल्स और रेडीमेड गारमेंट्स, बूट- मोजे का जत्था, 40 कप्युटर, चार सर्वर, 10 एसी, कपड़ा कटिंग की मशीनें, वायरिंग, फर्निचर जल गया। इसके अलावा आग से बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।