Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
horror films does not appel mainstream actors, feels raaz reboot star Emraan hashmi
Home Entertainment Bollywood मुख्यधारा के कलाकारों को डरावनी फिल्मों की स्टोरीं आकर्षित नहीं करतीं : इमरान

मुख्यधारा के कलाकारों को डरावनी फिल्मों की स्टोरीं आकर्षित नहीं करतीं : इमरान

0
मुख्यधारा के कलाकारों को डरावनी फिल्मों की स्टोरीं आकर्षित नहीं करतीं : इमरान
horror films does not appel mainstream actors, feels raaz reboot star Emraan hashmi
horror films does not appel mainstream actors, feels raaz reboot star Emraan hashmi
horror films does not appel mainstream actors, feels raaz reboot star Emraan hashmi

मुंबई। इमरान हाशमी भले ही कुछ डरावनी फिल्मों में काम कर चुके हों लेकिन उनका मानना है कि मुख्यधारा के कई कलाकार ऐसी फिल्मों से बचते हैं क्योंकि वे फिल्मों के इस प्रकार को अभिनय वाला नहीं मानते हैं।

‘राज’ सीरिज की दो फिल्मों में काम कर चुके इमरान ने कहा कि जब वह इस तरह की फिल्म में अभिनय का फैसला करते हैं तो वह ऐसा पुरस्कार जीतने के लिए नहीं बल्कि अनुभव हासिल करने के लिए करते हैं।

यह पूछे जाने पर कि मुख्यधारा के कलाकार डरावनी फिल्मों से दूर क्यों रहते हैं, इमरान ने कहा कि मुझे लगता है कि हो सकता है कि वे इस विधा को चुनौतीपूर्ण नहीं मानते। ‘परफारमेंस’ डर से नहीं जुडा होता है। आप आस्कर्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की सूची में डरावनी फिल्में नहीं देखेंगे।

‘अजहर’ में अभिनय कर चुके कलाकार ने कहा कि इसी के साथ, आप बाक्स आफिस में इसकी जगह को कम नहीं कर सकते। मैं डरावनी फिल्म यह सोच कर नहीं कर रहा हूं कि मैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतूंगा। मैं इससे मिलने वाले अनुभव के कारण ये करता हूं।

आगामी फिल्म ‘राज रिबूट’ में काम कर रहे अजहर का मानना है कि एक अन्य कारण यह भी हो सकता है कि कलाकार इस विधा को उचित ढंग से नहीं समझते हैं क्योंकि डर अब भी देश में मुख्य श्रेणी में नहीं आता है।

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ‘राज रिबूट’ में कृति खानबान्दा और गौरव अरोड़ा ने भी मुख्य किरदार निभाया है। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हो रही है।