लखनऊ। अब तो मुख्यमंत्री के हॉट एयर बैलून की सुरक्षा की भी आवश्कता पड़ गई। मंगलवार को अलीगंज थाना क्षेत्र में दो हॉट एयर बैलून आ गिरे, इसमें एक बिजली के खम्भे में उलझ गया और उसे लेकर नीचा गिरा। समूचे मामले में कोई हताहत की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार वैलेनटाइन डे के दिन मुख्यमंत्री को जहां हॉट एयर बैलून में देखा गया था और उसकी उड़ान की तारीफों के पुल बांध दिए गए थे। इसके विपरीत दो दिन में ही माहौल बदल गया और बैलून पलट कर आ जमीन पर गिरा।
मामला दोपहर के वक्त अलीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां पुराने हनुमान मंदिर के पास राजकींय उद्यान में अचानक से दो हॉट एयर बैलून आ गिरे। इसमें से एक पार्क के अंदर गिरा था, जबकि दूसरा बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया।
हॉट एयर बैलून खंभे में उलझते हुए उसे लेकर नीचे गिरा। जब वहां से लोगों हटाया जा चुंका था। इससे किसी प्रकार के जानमाल की हानि नही हुई। इस घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी अलीगंज कमलापति यादव ने बताया कि बैलून गिरने की सूचना मिली थी। इससे कोई हताहत नहीं हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ का छाटा और इसके बाद वहां बैलून के गिरने की जगह को खाली कराते हुए एक सुरक्षा घेरा बना दिया। बैलून कहां से आया और कैसे गिरा, इसकी जानकारी नही है।