Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Taj balloon Festival : Balloon accident, falling tourist in Agra
Home UP Agra आगरा के बैलून फेस्टिवल में हादसा, गिरे पर्यटक

आगरा के बैलून फेस्टिवल में हादसा, गिरे पर्यटक

0
आगरा के बैलून फेस्टिवल में हादसा, गिरे पर्यटक
hot balloon crash at Taj balloon Festival in Agra
hot balloon crash at Taj balloon Festival in Agra
hot balloon crash at Taj balloon Festival in Agra

आगरा। आगरा में बैलून फेस्टिवल आगाज के साथ ही हादसे का शिकार हो गया। बैलून में बैठ कर आसमान से ताजमहल का दीदार कर रहे दो पर्यटक हादसे का शिकार हो गए। जिनका बैलून गांव कुंआखेडा में जा गिरा। बैलून पायलट भी घायल हो गया। मौके पर आए ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भेजा।

आगरा में पर्यटन को बढावा देने के लिए पिछले वर्ष से बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। पहले दिन ही हादसा होने से पर्यटकों में दहशत का माहौल है।

पहला बैलून दो पर्यटकों को लेकर हवा में ताजमहल पर आगरा नगरी का दीदार कराने को निकला। जिसको कुछ समय बाद बैलून पायलेट को खराबी होने का अंदेशा हुआ।

जब तक सवार पर्यटक कुछ समझ पाते बैलून गांव कुआखेडा में जा गिरा। चीखपुरा सुन ग्रामीण मौके पर आ गए जिन्होंने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया वही घटना की खबर पर प्रशासन ने भी दौड़ लगा दी।

बैलून गिरने की खबर सुनते ही आसमान से ताज का दीदार की हसरत रखने वाले लोगों के मन में डर समा गया और वो इस फेस्टिवल से किनारा करते नजर आए। पहले ही दिन लापरवाही से हुए इस हादसे ने पर्यटक और पर्यटन दोनों को खत्म करने का काम किया है।

इस घटना के बाद अब आगरा में शायद ही कोई इस बैलून फेस्टीवल में जान जोखिम में डालकर ताज के दीदार की चाहत रखे आसमान में उड़ने की सोचेगा। यह आयोजन आगरा में पर्यटन को बढावा देने को शुरू किया गया है।