कल्याण। मुम्बई में बढ़ती महगाई से मुम्बई के पड़ोसी जिले ठाणे के वसई विरार, कल्याण, डोम्बिवली,टिटवाला, दिवा, अम्बरनाथ, बदलापुर अन्य छोटे छोटे क्षेत्रो में विकासकार्य जोरशोर में हो रहा है और गरीब वर्ग इन क्षेत्रो की और पलायन कर रहा है।
इसी का फायदा उठाते हुए कुछ भूमाफिया, कुछ बाबुओ की मिली भगत से उपनगरीय क्षेत्रो में खाली पड़े सरकारी जगहों, आदिवाशी जगहों को कब्ज़ा कर चाल व् झोपड़े बना कर बेच रहे है और ये माफिया एक रूम के लिए चार पाँच लोगो से रुपये ऐंठते है और रूम किसी एक को बेच फरार हो जाते है।
ये चाल माफिया गरीबो को सस्ते घर का लालच देकर 20 हजार से 50 हजार एडवांस लेकर बाकि पैसा पजेसन के समय लेगे कह कर रूम बुक करते है और पैसा लेकर फरार हो जाते है। जिससे गरीबो के पशीने की कमाई चाल माफिया लेकर फरार हो जाते है इन गरीबो को प्रशासन द्वारा सहयोग भी नहीं मिलता है।
-राजेश तिवारी