Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लौकी के छिलके कैसे हैं हमारी सेहत के लिए फायदेमंद - Sabguru News
Home Health Beauty And Health Tips लौकी के छिलके कैसे हैं हमारी सेहत के लिए फायदेमंद

लौकी के छिलके कैसे हैं हमारी सेहत के लिए फायदेमंद

0
लौकी के छिलके कैसे हैं हमारी सेहत के लिए फायदेमंद
gourd benefits

gourd benefits

स्किन को गर्मियों में धुप से बचाने के लिए आप काफी तरीके अपनाते हैं और कई प्रकार की क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज़ करते हैं | लेकिन कुछ घरेलू नुस्खोें से भी स्किन की समस्या को दूर किया जा सकता है इसके लिए लौकी कि छिलकों का इस्तेमाल करें जिससे टैनिंग की समस्या दूर होती है और इससे शरीर की कई परेशानियों से भी राहत मिलती है आइए लौकी के छिलकों के फायदों के बारे में जानते हैं |

ये आसान उपाय करेंगे तो कम होगी पेट की चर्बी

टैनिंग

धूप में अक्सर चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो जाती है ऐसे में लौकी के छिलकों को पीस कर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाने से फायदा होता है लौकी में विटामिन सी होता है जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करता है|

शरीर में पानी की कमी किडनी की बीमारी का प्रमुख कारण

तलवों में जलन

गर्मियों में पैरों के तलवों पर जलन होने लगती है इसके लिए लौकी के छिलकों को तलवों पर मलें जिससे राहत मिलेगी|

ये आसान उपाय करेंगे तो कम होगी पेट की चर्बी

बवासीर

लौकी बवासीर के इलाज में भी उपयोगी है इसके लिए आप लौकी के छिलके को सुखाकर पीस लें, रोजाना सुबह-शाम एक चम्मच ठंडे पानी के साथ लेने से फायदा होता है