Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वेकेंशन्स में ऐसे बढ़ाएं बच्चों से फ्रेंडशिप का हाथ - Sabguru News
Home Latest news वेकेंशन्स में ऐसे बढ़ाएं बच्चों से फ्रेंडशिप का हाथ

वेकेंशन्स में ऐसे बढ़ाएं बच्चों से फ्रेंडशिप का हाथ

0
वेकेंशन्स में ऐसे बढ़ाएं बच्चों से फ्रेंडशिप का हाथ

आॅफिस और घर की भागदौड़ में बच्चे कब आपसे दूर होते चले जाते हैं, आपको पता ही नहीं चलता। कई दिनों बाद जब आप उसे गौर से देखते हैं तो महसूस होता है कि आपने बढ़ते बच्चे की बहुत सी हंसाने वाले या नटखट शरारतें मिस कर दी हैं, क्योंकि घर और आॅफिस के बीच तालमेल बैठाने के चक्कर में बच्चे कब बड़े हो जाते हैं पता नहीं चलता है।

ऐसे में अब आप चाहें तो इन गर्मियों की छुुट्टियों में बच्चे के करीब आ सकते हैं और उन्हें नई-नई चीजों का अनुभव करा सकते हैं। हालांकि ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, बस थोड़ा-सा ध्यान देना होगा। इसमें अलग से समय भी निकालने की भी जरूरत नहीं है। रोजमर्रा के काम के दौरान भी आप बच्चों से जुड़ सकते हैं और उन्हें कुछ नया सिखा भी सकते हैं।

बच्चों को बनाएं दोस्त

बच्चों को कुछ भी सिखाने से पहले जरूरी है कि आप उससे दोस्ती करें क्योंकि दोस्तों जैसा व्यवहार रखेंगे तो बच्चे भी आपसे किसी भी बात को कहने में हिचकिचाएंगे नहीं। खाना बनाते समय उनसे बात करते रहें, उनसे पूछें कि आज दिनभर क्या-क्या किया, समय कैसा बीता। ऐसा करने से वे आपके और करीब आएंगे और आपसे अपनी सारी बातें शेयर करने लगेंगे।

इसी तरह आप चाहें तो घर के छोटे-मोटे कामों में उनकी राय भी ले सकते हैं क्योंकि किसी से भी राय लेना उसे सम्मान देने जैसा है। फिर जब आप बच्चे से राय लेते हैं तो उसे अच्छा महसूस होता है और उनमें खुद पर विश्वास पैदा होता है। जैसे आप उससे पूछ सकते हैं कि खाना कैसा बना है या आज खाने में क्या बनाया जाए। इससे वे खाना बनाने की प्रक्रिया में खुद को जोड़ सकते हैं।

हर काम में करें शामिल

जब आप घर के काम में या आॅफिस के काम में व्यस्त हैं तो बच्चों को अकेलापन महसूस होता है और वे बोर होने लगते हैं। इससे अच्छा है कि आप खाना बनाने में उन्हें शामिल करें जैसे कि किचन में हैं तो किसी बर्तन को पकड़ाने से लेकर किसी सामान को लाने में वह दिलचस्पी के साथ आपकी मदद करेगा। अगर आप कोई आॅफिशियल काम करते हैं तो उसमें बच्चों की मदद मांग सकते हैं। घर का हर काम एक कला है जिसे बच्चे को सिखा सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE flipkart पर लगी सेल 13-15 जून yureka ब्लैक सिर्फ मात्रः 8999/-

खेल-खेल और बातों ही बातों में आप बच्चे में खाना बनाने की रुचि पैदा कर सकते हैं जैसे कि रसोई में हैं तो उसे नई-नई रेसिपी बनाना सिखाएं। किसी भी डिश की गार्निशिंग करने के लिए उनसे कहें। इसी तरह बाहर रूम की डस्टिंग करने या फिर कार की सफाई करने के लिए भी आप बच्चों की मदद ले सकते हैं। इस तरह के छोटे-छोटे काम करने में वे एक खेल की तरह दिलचस्पी लेने लगेंगे और कुछ नई चीजें भी सीख लेंगे।

बच्चों को बनाएं वर्क फ्रेंडली

1. बच्चे जब रिलैक्स मूड में हों तभी उनसे खाने से जुड़ी बात करें क्योंकि पढ़ाई के दबाव में वे अक्सर चिड़चिड़े हो जाते हैं।

HOT NEWS UPDATE हॉस्टल की लड़कियों का यह हॉट वीडियो हो रहा है वायरल
2. छुट्टियां हैं इसलिए चाहें तो इस वक्त उनकी क्रिएटीविटी पर भी ध्यान दे सकते हैं ताकि उनकी क्रिएटीविटी और निखर सके।

HOT NEWS UPDATE देख कर होजाएगे हैरान 6 बॉल में बनाये 77 रन देखें इस वीडियो में
3. यह ध्यान जरूर रखें कि घर के कामों को सीखने में बच्चे नए हैं इसलिए उन्हें धीरे-धीरे सिखाएं।
4. रसोई का काम सिखा रहे हैं तो समय-समय पर सावधानी बरतें। शुरुआत में चाकू, कैंची और माचिस जैसी हानिकारक चीजों को उनकी पहुंच से दूर रखें। फिर धीरे-धीरे उन्हें इन चीजों का सही इस्तेमाल करना सिखाएं।
5. काम में हाथ बंटाने और डिश बनाने पर उन्हें शाबाशी दें। इससे उत्साह बढ़ेगा।
6. अगर उनसे कोई काम बिगड़ जाए तो नाराज होने की बजाए उन्हें सफाई के साथ काम करना सिखाएं। इससे वे जल्दी सीखते हैं।

HOT NEWS UPDATE जाना पसंद करेंगे आप आईलैंड आॅफ डॉल, जहां डराती हैं गुड़ियाएं

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE