Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
DANT KE DARD KA ILAJ | कैसे करें दांत के दर्द को जड़ से ख़त्म जाने
Home Health कैसे करें दांत के दर्द को जड़ से ख़त्म जाने

कैसे करें दांत के दर्द को जड़ से ख़त्म जाने

0
कैसे करें दांत के दर्द को जड़ से ख़त्म जाने
pain sabguru.com

pain sabguru.com

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

दांत का दर्द कहने और सुनने में तो ज्यादा बड़ा नहीं लगता है लेकिन जिसे ये होता है वो ही इसकी तेज पीड़ा (pain) को महसूस कर सकता है| लोग अकसर इसे जल्दी ख़तम करने के मंत्र, दुआ और दवा के बारे में पूछते हैं|

Toothache किसी भी कोटि या श्रेणी का हो सकता है जैसे हल्का से लेकर तेज या फिर बहुत ही ज्यादा तेज दर्द| साथ ही ये रुक-रुक कर हो सकता है या फिर लगातार हो सकता है|(VIDEO: सैमसंग गैलेक्सी S9 बेहतर फीचर के साथ) इस दाँत में दर्द के कारण बहुत से होते हैं  जैसे दाँत में सडन (कॅविटीस), मसूड़ों में सूजन(swelling), मसूड़ों मे संक्रमण,  दांत में डॅमेज ( किसी प्रकार की चोट), दाँत की रूट में संक्रमण ( किसी खराब टिश्यू के कारण) gum disease, पहले हुए किसी रूट केनाल ट्रीटमेंट का सही ढांगे से ना होना, पान मसाला या गुटखा या सुपारी चबाने से हुआ दाँत को नुकसान, जबड़े ( जॉ) जॉइंट डिसॉर्डर,  दांतों को आपस में घिसना, इनेमल का डॅमेज हो जाना, मुँह की सॉफ सफाई ना रखना, अकल दाड (विस्डम टूथ) का आना आदि|

pain sabguru.com
pain sabguru.com

दाँत के दर्द का घरेलू इलाज: 

लौंग: लौंग में औषधीय गुण होते हैं जो बैकटीरिया एवं अन्य कीटाणु (जर्म्स, जीवाणु) का नाश करते हैं। चूँकि दांत दर्द का मुख्य कारण बैकटीरिया एवं अन्य कीटाणु का पनपना होता है (VIDEO: MS DHONI का जन्मदिन सबने धूम धाम से बनाया)इसलिए लौंग के उपयोग से बैकटीरिया एवं अन्य कीटाणु का नाश होता है जिससे दांत दर्द गायब होने लगता है। घरेलू उपचार में लौंग को उस दांत के पास रखा जाता है जिसमें दर्द होता है। लेकिन दर्द कम होने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी होती है इसलिए इसमें धैर्य की जरुरत होती है।

लहसुन: लहसुन भी दांत दर्द में बहुत आराम पहुंचाता है। असल में लहसुन में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो अनेकों प्रकार के संक्रमण से लड़ने की क्षमता रखते हैं।(VIDEO: MLA की पत्नी एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल अब लगा यह आरोप) अगर आपका दांत दर्द किसी प्रकार के संक्रमण की वजह से होगा तो लहसुन उस संक्रमण को दूर कर देगा जिससे आपका दांत दर्द भी ठीक हो जायेगा। इसके लिए आप लहसुन की दो तीन कली को कच्चा चबा जायें। आप चाहें तो लहसुन को काट कर या पीस कर अपने दर्द करते हुए दांत के पास रख सकते हैं। लहसुन में एलीसिन होता है जो दांत के पास के बैकटीरिया, जर्म्स, जीवाणु इत्यादि को नष्ट कर देता है। लेकिन लहसुन को काटने या पीसने के बाद तुरंत इस्तेमाल कर लें। ज्यादा देर खुले में रहने देने से एलीसिन उड़ जाता है जिससे बगैर आपको ज्यादा फायदा नहीं होता।

 

हींग: जब भी दांत दर्द के घरेलू उपचार की बात की जाती है, हींग का नाम सबसे पहले आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह दांत दर्द से तुरंत मुक्ति देता है।(VIDEO: लड़की ने लात और चप्पल से आदमी को बुरी तरह मारा) इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। आपको चुटकी भर हींग को मौसम्मी के रस में मिलाकर उसे रुई में लेकर अपने दर्द करने वाले दांत के पास रखना है। चूंकि हींग लगभग हर घर में पाया जाता है इसलिए दांत दर्द के लिए यह उपाय बहुत सुलभ, सरल एवं कारगर माना जाता है।

फिटकरी: फिटकरी में एंटी सेपटिक, संक्रमण घटाने वाले और दर्द निवारक गुण पाए जाते हैं| आपको इसे दांत दर्द के लिए उपयोग करने के लिए इसके पाउडर को भून लेना है|(VIDEO: एक महीने के वर्कआउट प्लान से ऐसी बॉडी बनाए) अब इस पाउडर में थोड़ी सी हल्दी मिलकर और कुछ बूँदें पानी डालकर पेस्ट बना लें| इस पेस्ट को अपने दांतों पर मलने से दर्द गायब हो जाता है|

बर्फ: किसी भी तरह के दर्द में बर्फ बहोत ही फायदेमंद होता हैं। अतः दर्द वाले दांत को बर्फ से सेके इससे दर्द से  मिलेगी।

 

अदरक : अदरक में भी ऐसे प्राकर्तिक गुण पाए जाते हैं जो आपको आपके toothache से रहट दिला सकते हैं| बस एक छोटा सा अदरक का पीस दर्द वाली जगह पर रखिये|(जैकलिन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमाटिक मूवमेंट) ऐसा दिन में कुछ बार रिपीट करने पर पीड़ा दूर हो जाएगी|

सावधानी:

जब दांत दर्द हो तब मीठे पदार्थ खाने या पीने से परहेज करें (VIDEO: लड़की की मिली लाश सीधा करके पता चला अनमैरिड प्रेग्नेंट है लड़की) क्योंकि ये बैकटीरिया, जर्म्स, जीवाणु इत्यादि को और बढ़ावा देते है जिनसे आपकी तकलीफ और बढती है।

अगर उपरोक्त घरेलू उपचार से दांत दर्द कम न हो तो डॉक्टर को दिखाएं।मज़ेदार वीडियो उपरोक्त उपचार अस्थाई दांत दर्द या मामूली दांत दर्द के लिए होते हैं। अगर आपको जिंजीवाईटीज जैसी दांत की कोई समस्या हो तो दवाईयाँ अथवा डाक्टरी निरीक्षण /देखभाल जरुरी है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE