मुंह के छाले अक्सर जान खाने को आते हैं. कई बार तो यह छाले गले के साथ साथ मुंह में भी होने लगते हैं जिसकी वजह से खाने को निगलना मुश्किल क्या नामुमकिन हो जाता हैं. छाले होने के पीछे कई कारण हैं जैसे की असंतुलित आहार, पेट में परेशानी, पान-मसालों का सेवन छाले का प्रमुख कारण है. छाले होने पर इतना तेज दर्द होता हैं कि आप उस दर्द को बर्दाश नहीं कर पाते हैं और अपना आपा खो बैठते है|
बच्चों को क्या खिलाएं और क्या ना खिलाएं,जानिए
एक गिलास कुनकुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं और इसे धीरे-धीरे मुंह में चलाएं. इस क्रिया को एक दिन में दो-तीन बार जरूर दोहराए। इससे थोड़ी जलन और दर्द तो जरूर हो सकता है, लेकिन इस क्रिया को करने से आपके मुंह के छाले जल्द ठीक जाएंगे।
ज़्यादा वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा
शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर करें और लार को मुंह से बाहर टपकने दें ऐसा करने से आपके मुंह के छालों में आराम आएगा।
VIDEO जालिम बाप ने बेहरमी से काटा अपनी बेटी का गला
अमरूद के पत्तों पर कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से मुंह के छाले से राहत मिलेगी और छाले ठीक हो जाएंगे।
सूखे पान के पत्तो का चूर्ण बना लीजिए, इस चूर्ण को शहद में मिलाकर चाटिए, इससे मुंह के छाले मिट जाएंगे।
VIDEO इस बच्चें ने बदली अमिताभ बच्चन की क़िस्मत जाने कैसे …
पान के पत्तों का रस निकालकर, देशी घी में मिलाकर छालों पर लगाने से फायदा मिलता है और छाले खत्म हो जाते हैं।
HOT NEWS UPDATE नरेंद्र मोदी मिले अक्षय कुमार के बेटे के साथ घूमते देखिये
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर