Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
how to get rid from dark circle
Home Latest news काले घेरे को कैसे करे दूर, पढ़िए यहां

काले घेरे को कैसे करे दूर, पढ़िए यहां

0
काले घेरे को कैसे करे दूर, पढ़िए यहां
how to get rid from dark circle

how to get rid from dark circle

अक्सर लेट रक् काम करने और ज्यादा स्ट्रेस लेने से आँखों के निचे काले घेरे आ जाते हैं। कई बार यह समस्या हेरिडिटरी भी होती हैं। लेकिन हम आपके लिए इसका उपचार लाये हैं जिससे आपको बहुत जल्दी फर्क नज़र आएगा। आज हम आपको बताते है कि काले घेरे किन कारणों से पड़ते है।

कैंसर कोशिकाएं नष्ट करने वाली एंटीबॉडी की पहचान

आनुवंशिकता- क्या आप जानते है कि काले घेरे होने का एक मुख्य कारण आनुवंशिकता भी माना जाता है। जिसके कारण कई बार यह समस्या एक रोग का रुप ले लेती हैं और परिवार में किसी एक को होने के बाद परिवार के दूसरे सदस्यों को भी होने लगती हैं।

एक्जिमा- एक्जिमा की वजह से भी काले घेरे हो जाते हैं। अगर आपकी आंखो में खुजली होती रहती है और आप उसे कम करने के लिए बार-बार अपनी आंखो को रब करती हैं या रगड़ती है तो उससे भी आंखो के नीचे काले घेरे पड़ सकते हैं।

एलर्जी- आंखों में होने वाली एलर्जी भी काले घेरो का कारण बनती हैं। बाहर की गंदगी के संपर्क में आने से हमारी आंखो में एलर्जी होने लगती हैं जिसके कारण हमारी आंखो की आसपास की त्वचा के पास खुजली होने लगती हैं। इतना ही नहीं कई बार इस एलर्जी से आंखों में सूजन भी आने लगती हैं। जिसके कारण आंखो के नीचे काले घेरे होने लगते हैं।

इन नेचुरल तरीकों से साफ होगी कैमिकल वाली फल व सब्जियां

नसों के कारण- आंखों की त्वचा के नीचे पाई जाने वाली नसें भी काले घेरे का कारण होती है। आंखों के नीचे जो नसें होती हैं उनका रंग भी नीला होता हैं। जो देखने पर काले घेरे जैसी लगती हैं लेकिन ऐसा केवल उन्ही के साथ होता हैं जिनकी आंखों के नीचे की त्वचा ज्यादा पतली होती हैं। ऐसे में उनकी नसें दिखने लगती हैं जिससे आपकी आंखे के नीचे काले घेरे होने लगते हैं।

नारियल के तेल से नवजात शिशुओं की करे मालिश, होंगे यह…

धूप के कारण- हालांकि धूप से हमारे शरीर को विटामिन डी मिलता हैं लेकिन ज्यादा धूप में रहने से यह हमारी त्वचा को भी नुकसान पहुंचाता हैं। धूप के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हमारी आंखों के नीचे की त्वचा को होता हैं और इसी के कारण हमारी आंखो के नीचे काले घेरे होने लगते हैं। इस धूप से अपनी आंखों को बचाने के लिए आप सनस्कीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर धूप से बचने के लिए चश्में का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।