आजकल के युवा पैसा कमाने के लिए दिनभर स्ट्रेस लेते हैं वही कई लोग तो रातभर जागकर भी ऑफिस का काम करते हैं। तनावभरी जिंदगी से लोगों की जिंदगी में अधिक चिंता बनी हुयी हैं। इस तनाव के चलते लोगों के कम उम्र में ही काले घेरे होने लगते हैं। कई बार रात की नींद पूरी नहीं होने से भी काले घेरे की समस्या बड़ जाती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में:
*आलमंड ऑयल को आंखों के आस-पास लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद उंगलियों की मदद से 10 मिनट हल्की मालिश करें।
*टी बैग को आंखों पर कुछ देर के लिए रखें। इससे आंखों के आस-पास की सूजन और डार्क सर्कल्स खत्म हो जाएंगे।
*आलू की पतली स्लाइस काटकर आंखों पर 10-15 मिनट रखें तो डार्क सर्कल्स दूर हो जाते है।
*रूई पर रोज वाटर लगाकर डार्क सर्कल्स पर 10 मिनट लगाएं। इससे आंखें फ्रैश दिखेंगी और डार्क सर्कल्स दूर होगे।