कभी कभी कान का दर्द इतना अधिक बड़ जाता हैं जिसकी वजह से सिर दर्द ओर अन्य बीमारियां पैदा होने लग जाती हैं। इसलिए कान में दर्द अधिक हो रहा हैं तो तुरंत इसका इलाज करे। नहीं तो यह दर्द किसी गंभीर बीमारी में बदल जायेगा।
बिमारियों से निजात पाना हैं तो पियें पालक तुलसी का जूस
आप कान के दर्द को लहसून के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टिरियल गुण होते है जो कान के इंफेक्शऩ के लिये बहुत फायदेमंद है। कान में संक्रमण होने से होने वाले दर्द से राहत पाने के लिये लहसून के रस को ऑलिव ओइल में मिलाकर कान में डाल सकते हैा। ऐसा करने से आपको इस दर्द से तुरंत राहत मिलेगी।
छोटे कपड़ो में इस लड़की ने करा ऐसा डांस जिसे देख आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे
इस तरह आप लहसुन के रस को तैयार कर सकते है। सबसे पहले दो बूंद लहसुन के रस में एक बूंद जैतून का तेल मिक्स करे इस मिश्रण में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जिस वजह से इसे बैक्टीरिया को मारने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली माना जाता है।
इसके बाद एक कपास की गेंद ले और इस मिश्रण में भिगोएँ। कपास की गेंद को कुछ देर तक अपने कानों में रखें।
इस हरियाणवी लड़की ने करा ऐसा डांस की आप सपना चौधरी को भी भूल जाएंगे, देखें वीडियो
कान के संक्रमण के उपचार के अलावा, कच्चे लहसुन का रस चक्कर, पेट में दर्द, असामान्य रक्तस्राव या चोट, मितली या उल्टी, योनि स्राव और खुजली के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रेगनेंट महिलाएं प्लास्टिक रसायनों से रहें दूर
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE