Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
NAKHUN KHANE KE NUKSAN | नाखून खाने से हो सकती यह परेशानियां पढे
Home Latest news नाखून खाने से हो सकती यह परेशानियां पढे

नाखून खाने से हो सकती यह परेशानियां पढे

0
नाखून खाने से हो सकती यह परेशानियां पढे
how to get rid from eating nails

how to get rid from eating nails

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बच्चे हो या बड़े नाख़ून खाने की आदत हर किसी को हिती हैं। कई बार बड़े नाख़ून काम करते समय बिच में आते हैं जिसकी वजह से उसको मुहं से तोडना पड़ता हैं। कुछ लोगों को नाखून कुतरने की भी आदत होती है । चलिए आकपे बताते है इसके बारे में।

दुनिया में रहने वाले 5 अरब लोगों में से 60 करोड़ लोगों नाखून कुतरने की आदत से मजबूर होते है मतलब की नाखून चबाने की आदत होती है।(VIDEO: विराट कोहली के आए आंसू अनुष्का शर्मा के सामने) मनौवैज्ञानिकों का मानना है कि जब लोग परेशान होते है तो वो परेशान होकर अपने नाखून चबाना या कुतरना शुरू कर देते है या ये भी बोला जा सकता है कि जब कोई परेशान होता है तो उसके नाखून खुद-ब-खुद ही दांतों के नीचे आ जाते है।

डॉक्टरों का मानना है कि यह एक सहज प्रवृत्ति है, बच्चो को बचपन से सिखाया जाता है (VIDEO: PK फिल्म के कुछ अनदेखे सीन देखे इस वीडियो में) कि नाखून चबाना गलत है। ऎसा करने पर बराबर के उम्र वालों के बीच भी मजाक बनता है।

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि नेल बाइटिंग दरअसल बच्चों और युवाओं में मानसिक तनाव और ऑवसेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर का लक्षण है। ( VIDEO: जाने क्रिकेटर की सैलरी कितनी होती है) हाल ही इस पर एक गंभीर शोध और सर्वे हुआ है, जो बताता है नाखून चबाने की आदत का एक दूसरा पहलू भी है। नाखून चबाने की आदत का कुंडली और ग्रहों से सीधा रिश्ता जुड़ा होता है।

नाखून कुतरने की आदत से सबसे ज्यादा तंग 14 से 25 साल के युवा हैं।(VIDEO: बाइक में किक और सेल्फ नहीं होने पर मुसीबत में ऐसे स्टार्ट करे) इनमें 34 प्रतिशत संख्या ल़डकियों की और 66 प्रतिशत संख्या ल़डकों की है। नाखून चबाना लड़की की फितरत का हिस्सा है। मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें नाखून चबाने वाले लोग अतिवाद के शिकार होते हैं। जब किसी उलझन में होते हैं और उलझन को सुलझाने का सिरा पक़ड में नहीं आ रहा होता तो अपने नाखूनों को चबाने लगते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE