अक्सर कभी कभी देखा जाता हैं की डॉक्टर की दवाई काम नहीं करती लेकिन उससे पहले दादी नानी के घरेलु नुस्खे काम कर जाते है। मुंह में छाले होना एक आम सी समस्या है। कई बार बहुत स्पाइसी खाना खाने से छाले हो जाते हैं, मुंह के छाले गालों के अंदर और जबान पर होते हैं। मुंह के अंदर छाले होने से दर्द बहुत होता है। ऐसे में दादी-नानी के नुस्खें आजमाएं और मुंह के छालों से राहत पाएं।
चुटकियों में पाए ऑयली त्वचा से छुटकारा
बुखार आने से भी मुंह में छाले हो जाते हैं, शरीर का तापमान तेज होने से मुंह में छोले होते हैं।
मेंहदी और फिटकरी को मिलाकर छालों पर लगाएं इससे छोलों में जल्दी आराम मिलेगा।
जायके के साथ यह भी काम करती है दालचीनी
ठंडी छाछ से दिन में 3-4 बार कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक होते हैं और साथ ही पेट की गर्मी से भी राहत है।
VIDEO: झरने में गिरी पत्नी को बचाने कूदा पति
आपको सुन यह यकीन नहीं होगा गोलगप्पे का पानी भी मुंह के छोलों में आराम पहुंचने का काम करता है। गोल गप्पे के तीखे पानी को अपने मुंह में 1-2 मिनट रखें फिर उस पानी का कुल्ला कर दें। उस पानी से कुछ समय तक तेज तीखापन व जलन होगी, जिससे बाद में आपको काफी हद आराम मिलेगा।
OMG..! तो ये सब करती है लडकियां अकेली होने पर! लड़कों…
अमरूद के पत्तों में कत्था मिलाकर चबाने से मुंह के छाले में आराम मिलाता है साथ ही जल्द ही राहत मिलती है|
VIDEO: दुनिया की ऐसी जगह जहाँ टीचर कपड़े उतार कर पढ़ाती है
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE