हर महिला की यह दिक्कत होती हैं की प्रेगनेंसी के बाद अक्सर उनके शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स आ जाते है जिससे उनकी ब्यूटी पर असर आ जाता हैं। खासतौर पर औरतें जब सारी वगैरह पहनती है तो उनके पेट पर ये निशान काफी भद्दे लगते है जिस वजह से वे साड़ी पहनना छोड़ ही देती है।
लेकिन हम आपको कुछ तरीके बता रहे है जिन्हें अपना कर आप इन मार्क्स को कम कर सकते है-
1-विटामिन ई के तेल में एंटीऑक्सीडैंटस पाए जाते हैं, इसलिए रोजाना 15 से 20 मिनट तक अपने स्ट्रैच मार्क्स पर विटामिन ई के तेल से मालिश करें यह तेल स्ट्रैच मार्क्स को कम करता है|
VIDEO: दुनिया के इस बाजार में बनाए जाते है हाथ से हथियार
2-आलू के रस को दागों वाली जगह पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें आलू में कई तरह के विटामिन एवं मिनरल्स होते हैं जो स्ट्रैच मार्क्स पर सीधा असर करके उसे कम कर देते हैं|
VIDEO: इन चीजों से बचे यह चीजे करती है आपको बीमार
3-स्ट्रैच मार्क्स वाले भागों पर दिन में दो बार कोकोआ मक्खन से मसाज करें और 1 महीने में ही आप फर्क देख पाएंगे कोकोआ मक्खन त्वचा को नमी देकर लचीला बनाता है जिससे स्ट्रैच मार्क्स होने की संभावना कम हो जाती है|
VIDEO: ड्राइवर के शराब पीकर चलाने से ट्रक पलटा
4-एलोवेरा जेल त्वचा की सभी समस्याओं के लिए काफी फायदेमंद होता है इसके पौधे में से एक पीस लेकर उसे छील लें तो उसमें से जैल निकल आएगा इस 1 कप जैल में दो चम्मच विटामिन ई का तेल मिलाइए इस मिश्रण को तब तक लगाइए जब तक त्वचा इसे पूरी तरह सोख न ले|
नवाजुद्दीन सिद्दीकी सरफरोश में आमिर खान के साथ काम कर चुके हैं लेकिन आमिर खान को याद नहीं
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE