Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pasine ki badbu se chutkara | पसीने की बदबू कर सकती हैं वातावरण को ख़राब, बचिए इस बीमारी से
Home Latest news पसीने की बदबू कर सकती हैं वातावरण को ख़राब, बचिए इस बीमारी से

पसीने की बदबू कर सकती हैं वातावरण को ख़राब, बचिए इस बीमारी से

0
पसीने की बदबू कर सकती हैं वातावरण को ख़राब, बचिए इस बीमारी से
The stench of sweat can degrade the environment, refrain from the disease

The stench of sweat can degrade the environment, refrain from the disease

देखा जाता हैं की कई लोगों का पसीना बहुत ज्यादा दुर्गन्ध फैलाता हैं। ऐसे में कई बार आस पास का माहौल भी ख़राब हो जाता हैं। आसपास के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कई लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई लोग तो कुछ भी नहीं लगाते हैं जिससे दुर्गंद आने लगती हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा हैं तो आप इस तरह अपने पसीने की बदबू को करे दूर।

क्या गन्ने का रस हमारी सेहत के लिए हानिकारक हैं या…

सर्वे के अनुसार क्योंकि मेडिकल साइंस से जुड़ी टेक्स्ट बुक्स में पसीने से जुड़ी भावनात्मक समस्याओं के बारे में बहुत कम जानकारी होती है। यही वजह है कि ज्यादातर डाक्टर इस बारे में अच्छी तरह नहीं जानते। इसलिए लोग पसीने की अधिकता से जुड़ी इस बीमारी से होने वाली मानसिक पीड़ा को ठीक तरह से समझ ही नहीं पाते। इसके मरीजों को अकसर सायकायट्रिस्ट के पास ले जाया जाता है। साथ के लोग भी मरीज की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते जिसके चलते मरीज आत्मविश्वास खो देता है और उसे अत्यधिक मानसिक तनाव में रहता है।

अपनी सेहत को स्वस्थ और स्किन को ग्लोइंग बनाना हैं तो…

ऐसे व्यक्ति जिनको अधिक पसीना आता है उनको साफ सफाई का खास खयाल रखना जरूरी हैं। इससे पसीने को रोकने में बहुत मदद मिलती है। इससे पर्सनल हाइजीन होती है और आपकी त्वचा भी संक्रमण और बीमारी से बचती है। जब भी कोई कपड़ा पहने तो उससे पहले अपने अंडरआर्म को सुखा लें। इससे कम पसीना आएगा साथ ही नहानते समय अधिक समय दें और शरीर के सभी अंगों को अच्छी तरह से साफ करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News