Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
HINDI HEALTH TIPS महिलाएं इस आयुर्वेदिक उपाए से बढ़ाए अपने स्तन के भाग को – Sabguru News
Home Health HINDI HEALTH TIPS महिलाएं इस आयुर्वेदिक उपाए से बढ़ाए अपने स्तन के भाग को

HINDI HEALTH TIPS महिलाएं इस आयुर्वेदिक उपाए से बढ़ाए अपने स्तन के भाग को

0
HINDI HEALTH TIPS महिलाएं इस आयुर्वेदिक उपाए से बढ़ाए अपने स्तन के भाग को
how to increase breast part
how to increase breast part
how to increase breast part

महिलाएं को हमेशा खूबसूरत माना गया हैं. वही महिलाओं को अपने स्तन भी फ़िक्र रहती हैं. अगर आप अपने शरीर को सही आकार में लाना चाहती हैं, तो पतली कमर के साथ ही स्तनों का आकार भी बेहद अहम है। यदि आप चाहती हैं, स्तनों के उभार को सही आकार में लाकर बढय़िा बॉडी फिगर पाना, तो यह आयुर्वेदिक उपाय आपके लिए है –

महिला अपने स्तनों से ही खुबसुरत दिखती है।

1 बरगद के पेड़ की जटा के बारीक नर्म रेशों को पीसकर लेप बनाएं और इस लेप को अपने स्तनों पर लगाएं। इस प्रयोग को करने से स्तनों का ढीलापन दूर होता है और कठोरता आती है।

2 स्तनों की शिथिलता दूर करने के लिए एरण्ड के पत्तों को सिरके में पीसकर स्तनों पर गाढ़ा लेप करने से कुछ ही दिनों में स्तनों का ढीलापन दूर होगा। कुछ व्यायाम भी हैं, जो वक्षस्थल के सौंदर्य और आकार को बनाए रखने में मददगार साबित होंगे।

3 छोटी कटेरी नामक वनस्पति की जड़ व अनार की जड़ को पानी के साथ घिसकर गाढ़ा लेप करें। इस लेप को स्तनों पर लगाने से कुछ दिनों में स्तनों का ढीलापन दूर हो जाता है।

4 फिटकरी 20 ग्राम, गैलिक एसिड 30 ग्राम, एसिड आफ लेड 30 ग्राम, तीनों को थोड़े से पानी में घोलकर स्तनों पर लेप करें और एक घंटे बाद शीतल जल से धो डालें। लगातार एक माह ऐसा करने से स्तनों में कसाव आएगा, ढीलापन समाप्त होगा और वे सही आकार में आ जाएंगे।

देखिये प्रियंका चोपड़ा को बिकनी में मस्ती करते हुए

5 गंभारी की छाल 100 ग्राम व अनार के छिलके सुखाकर कूट-पीसकर महीन चूर्ण कर लें। दोनों चूर्ण 1-1 चम्मच लेकर जैतून के इतने तेल में मिलाएं कि लेप गाढ़ा बन जाए। इस लेप को स्तनों पर लगाकर अंगुलियों से हल्की-हल्की मालिश करें। आधा घंटे बाद कुनकुने गर्म पानी से धो लें।

अगर आपको भी पेशाब बार बार आता हैं तो यह खबर आपके लिए हैं

आइएं जानें घर बैठे प्राकृतिक रंग कैसे बनाएं।

सावधान! इस होली गर्भवती महिलाएं खेले सतर्कता से

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE