Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
WOW JIO UPDATE: 3G फोन में जिओ सिम में चलाये – Sabguru News
Home Breaking WOW JIO UPDATE: 3G फोन में जिओ सिम में चलाये

WOW JIO UPDATE: 3G फोन में जिओ सिम में चलाये

0
WOW JIO UPDATE: 3G फोन में जिओ सिम में चलाये
TDSAT defers hearing on reliance jio free offer case to may 3
reliance jio promotion does not conform to the rules : TRAI
reliance jio promotion does not conform to the rules : TRAI

JIO UPDATE, आप में से कई लोग जियो सिम यूज कर रहे हैं लेकिन कुछ यूज़ नहीं भी कर पा रहे हैं क्योंकि जब जियो सिम लांच हुई वह केवल 4जी मोबाइल के लिए ही थी और ज्यादातर लोगों के पास 3G मोबाइल ही होता है जियो सिम की अच्छी स्पीड पाने के लिए लोग इसके लिए जियोफाई भी खरीद लेते हैं और इंटरनेट का आनंद ले पाते हैं वाईफाई और हॉटस्पॉट के थ्रू कनेक्ट करके लेकिन वॉइस कॉल से वंचित रह जाते हैं क्योंकि वॉइस कॉल के लिए सिम का 4जी फोन में होना जरूरी है लेकिन 3जी फोन में यह सिम सपोर्ट नहीं करती तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने 3जी फोन में जिओ से कॉल कैसे करें|

सबसे पहले आपको यह बता दें अगर आप अपने 3जी फोन से वॉइस कॉल करना चाहते हैं तो आपके पास जियोफाई होना जरूरी है जिसमें जिओ के सिम काम कर रही हो अगर ऐसा है तो आप play store से जियो वॉयस ऐप इंस्टॉल करें यह आपको आसानी से मिल जाएगी और इस ऐप के द्वारा आप अपना जियो नंबर जो कि आपके जियोफाई डाटा कार्ड में लगा हुआ है उसे enter करेंगे और अपने इस नंबर को वेरीफाई करेंगे जैसे आप इस नंबर को वेरीफाई करते हैं तो यह नंबर आपके जिओ के सिम के नंबर के साथ कनेक्ट हो जायेगा और जब भी आप कॉल करेंगे तो आपको इस ऐप को ऑन करना होगा और आप इस ऐप के थ्रू जियो सर्विस के थ्रू कॉल कर पाएंगे|

यह बड़ा ही आसान है तो इसके लिए ज्यादा परेशान ना हो और फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर में संपर्क करें वह आपको इसके बारे में बेहतर जानकारी दे पाएंगे

गैजेट्स और मोबाइल और टेलीकॉम से संबंधित सभी खबरों के लिए सबगुरु न्यूज़ पर बने रहिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें ताकि आप अपने Facebook अकाउंट पर हर एक नोटिफिकेशन पा सकें

Video:VIDEO: लालू प्रसाद यादव ने मोदी जी को संबोधित करते हुए कॉमेडी की

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE