टाइल लगाने से बाथरूम , किचन आदि की खूबसूरती निखर जाती है। लेकिन टाइल की साफ सफाई रखने से ही उनकी सुंदरता कायम रहती है। टाइल के साथ ही टाइल के जोइंट भी साफ रखने जरुरी होते है।
बाथरूम टाइल गन्दी होने का कारण काई , फफूंदी , पानी में मौजूद साल्ट के जमा होने से , साबुन के बचे रह जाने के कारण हो सकता है एसिड या केमिकल आदि से गड्ढे पड़ने और फिनिशिंग ख़राब होने का डर रहता है। बाथरूम टाइल की सफाई के साधन घर में ही उपलब्ध हो सकते है।
सर्द हवाओं से त्वचा हो रही है रूखी तो अपनाये यह…
टाइल साफ करने के लिए तार वाला ब्रश नहीं लेना चाहिए अन्यथा टाइल पर खरोंचे पड़ सकती है। टाइल के जोइंट को नुकसान हो सकता है। अतः नर्म ब्रिसल वाले ब्रश से सफाई करनी चाहिए। कुछ गन्दगी सिर्फ पानी से घिस कर धोने से ही साफ हो जाती है।
इस प्रकार की गन्दगी के लिए तेज केमिकल वाले क्लीनर या कड़क ब्रिसल वाले ब्रश की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ऐसे में पानी से ही सफाई करें।टाइल पर किसी भी प्रकार का क्लीनर लगाने से पहले थोड़े से हिस्से में ट्राई करके देख लेना चाहिए। यदि क्लीनर से टाइल को या जोइंट को या उनके रंग पर विपरीत असर होता दिखे तो ऐसा क्लीनर काम में नहीं लेना चाहिए।
चिरोंजी में हैं कई तत्व जो आपको रखेंगे स्वस्थ
घर में मौजूद बेकिंग सोडा तथा सिरका बाथरूम टाइल की सफाई में असरदार साबित होते है। इनसे घर में और भी कई प्रकार की सतह साफ की जा सकती है। टाइल साफ करने करने के लिए इन्हें उपयोग में लेन का तरीका इस प्रकार है।
अंडे खाने के फायदे जानकर हो जाएंगे आप हैरान
एक स्प्रे करने वाली बोतल में सिरका भर लें। बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें। फर्श पर सिरके से स्प्रे कर दें। एक टूथ ब्रश की मदद से टाइल के जॉइंट पर बेकिंग सोडा का पेस्ट घिसें। सिरके और बेकिंग सोडा के रिएक्शन से बुलबुले बनेंगे। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। दुबारा सिरके का स्प्रे करें। अच्छे से घिस कर गर्म पानी से धो दें। सूखे कपडे से पोछा लगा दें।