Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देखें केसे बनता है ऐग लेस केक – Sabguru News
Home Latest news देखें केसे बनता है ऐग लेस केक

देखें केसे बनता है ऐग लेस केक

0
देखें केसे बनता है ऐग लेस  केक
cake sabguru.com

cake sabguru.com

व्हिप क्रीम और चाकलेट से भरी दो या तीन परतों वाला ब्लैक फोरेस्ट केक आप किसी भी मौके को सेलेब्रेट करने के लिये बना सकते हैं

गर्मियों में कूल रहने के लिए बनाए दही की आइसक्रीम

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Black Forest Cake

*  क्रीम – 350 ग्राम (1.5 कप)
*  डार्क चॉकलेट कम्पाउंड – 200 ग्राम
*  आइसिंग सुगर – 150 ग्राम (1 कप)
*  वनिला एसेंस – ½ छोटी चम्मच
*  मक्खन – 50 ग्राम (¼ कप पिघला हुआ)
*  शहद – 2 बड़े चम्मच
*  चॉकलेट केक – 7 इंच व्यास का ( 700 ग्राम )

विधि – How to Make a Black Forest Cake

केक डेकोरेट करने के लिए बाजार से बनी हुई व्हिप क्रीम का उपयोग कर सकते हैं या घर पर ही व्हिप क्रीम तैयार कर   सकते हैं घर में फ्रॉस्टिंग बनाने के लिए क्रीम को किसी बडे़ बर्तन में डाल कर इसमें पिघला मक्खन डाल दीजिये,     क्रीम के प्याले के नीचे एक उससे थोड़ा बड़ा प्याला बर्फ भर कर रख लीजिये इलैक्ट्रिक ब्लैंडर से क्रीम को 3-4       मिनिट फैंटिये, अब आइसिंग सुगर डालकर इसे फिर से 3-4 मिनट के लिए फैंट लीजिए अब वनिला एसेंस डालकर   इसे फिर से व्हिप कर लीजिये याद रखिये कि क्रीम को व्हिप करते समय क्रीम बहुत ठंडी होनी चाहिए

cake sabguru.com

केक को केक स्टैंड पर थोड़ी सी क्रीम लगाकर, क्रीम के ऊपर रख लीजिये, ताकि केक स्टेन्ड से आसानी से निकल     आयेगा लेयर्ड केक बनाने के लिए केक को बडे़ चाकू की मदद से तीन भागों में काट कर तैयार कर लीजिए दो अलग केक लेकर इसमें फ्रॉस्टिंग लगा कर लेयर्ड केक तैयार कर सकते हैं

बनाएं स्वादिष्ट पेठे के लड्डू, विधि पढ़ने के लिए यहां CLICK…

शहद मे 6 चम्मच पानी डालकर इसका घोल बना लीजिए शहद नहीं लेना चाहते तो चीनी ले सकते हैं चीनी में पानी    मिलाकर चीनी का घोल तैयार कर सकते हैं केक का एक भाग स्टेन्ड पर है, उसके ऊपर ब्रश की सहायता थोडा़-        थोडा़ शहद का पानी[लगाइये, इससे केक मुलायम बनता है

cake sabguru.com

अब इसके उपर क्रीम रखिये और चाकू की मदद से क्रीम को सारे केक पर एक जैसा फैला दीजिये, अब केक का       दूसरा टुकड़ा इसके ऊपर रख दीजिये और उस पर भी शहद का पानी लगा कर क्रीम रखिये और एक जैसा फैला         दीजिये अब इसके ऊपर तीसरा केक रखिये और उस पर शहद का पानी लगाकर क्रीम रखकर एक जैसा फैला           दीजिये केक के नीचे बटर पेपर के चार टुकड़े पतले कटे हुये चारों ओर लगा लीजिये, जिससे केक बडी़ आसानी से      एकदम साफ निकल आएगा अब केक को चारों ओर से क्रीम लगाकर चिकना कीजिये केक को चारों ओर से क्रीम    फैलाते हुए सभी तरफ से अच्छी तरह से कवर कर दीजिये और चिकना कर लीजिए

cake sabguru.com

चॉकलेट कम्पाउंड लेकर आधी चॉकलेट को पीलर से क्रश कर लीजिये और बाकी की आधी चॉकलेट को पिघला         लीजिए पिघली हुई चॉकलेट में क्रीम डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये मिश्रण को फ्लावर नोजल लगे पॉलीथिन        के कोन में भरकर इससे केक पर चारों ओर फूल बना लीजिये और इनके बीच में क्रश की हुई चॉकलेट भर दीजिये      साथ ही केक के चारों ओर क्रश की हुई चॉकलेट छिड़क कर लगा दीजिये चारों ओर लगे हुये बटर पेपर को हटा          लीजिए चॉकलेट लेयर्ड ब्लैक फॉरेस्ट चॉकलेट केक बनकर तैयार है, केक को किसी प्लेट में निकाल कर रख            लीजिये, बहुत ही सुन्दर केक बना है इस केक को फ्रिज में रखकर 3-4 दिन तक खाया जा सकता है

झटपट बनाएं स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न पनीर की करी

सुझाव :-

*  फ्रोस्टिंग करते समय एसी में काम करें या बहुत ठंडी़ जगह पर काम करें क्योंकि साधारण तापमान पर क्रीम पिघल     कर पतली हो जाती है और उससे काम करना मुशकिल हो जाता है
*  क्रीम को व्हिप करने पर भी अगर क्रीम गाढी़ नहीं हो रही हो तो उसे फ्रिजर में 1-2 घंटों के लिए रख दें और             निकालकर व्हिप करें तो वह जल्दी से गाढी़ हो जाती है
*  कलर देने के लिए व्हिप क्रीम में पिघली चौकलेट की जगह कोको पाउडर का उपयोग कर सकते हैं