Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सेनिटाइजर के SIDE EFFECT से बचने के लिए अपनाएं होममेड सेनिटाइजर - Sabguru News
Home Health Beauty And Health Tips सेनिटाइजर के SIDE EFFECT से बचने के लिए अपनाएं होममेड सेनिटाइजर

सेनिटाइजर के SIDE EFFECT से बचने के लिए अपनाएं होममेड सेनिटाइजर

0
सेनिटाइजर के SIDE EFFECT से बचने के लिए अपनाएं होममेड सेनिटाइजर
SLUG: ME-WIPES. DATE: September, 14, 2009 CREDIT: Katherine Frey / TWP. Germantown, MD. handwashing, disinfectant and other signs of the swine flu battle at Matsunaga Elementary School. Matsunaga Elementary School principal, Judy Brubaker helps at with the lunch line. Kindergartners line up with their hands out to get a squirt of hand sanitizer before going into the cafeteria. From front are Leah McEvoy, Chris Lee and Edward Lee. ALL STUDENTS LISTED HAVE PARENTAL PERMISSION. (Photo by Katherine Frey/The Washington Post/Getty Images)

संक्रमणों से दूर रखने में महत्वपूर्ण है कि आप अपने हाथों को साफ रखें। डॉक्टरों की सलाह मानें तो हमें अपने हाथ 20 सेकेंड तक पानी और साबुन से धोने चाहिए।

इन दिनों हाथों को साफ रखने के लिए हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल जोर पकड़ रहा है। क्योंकि इसके उपयोग में न तो बाथरूम तक उठ के जाने का झंझट है और न ही पानी और साबुन की उपलब्धता की परेशानी। सेनिटाइजर की कुछ बूंदें हाथ पर डाल कर मलिए और हाथ क्षण भर में साफ। साथ ही इसके ज्यादा इस्तेमाल से कुछ साइड इफेक्ट्स का डर भी रहता है। इसलिए आज हम यहां आपको बताने जा रहें है कुछ होममेड हैंड सेनिटाइजर्स कि रेसीपि। जिसे आप आसानी से घर पर ही बना सकती है।

क्या सुरक्षित हैं सेनिटाइजर

विशेषज्ञों की मानें तो लंबे समय तक इनका इस्तेमाल हानिकारक भी साबित हो सकता है। हैंड सेनिटाइजर संबंधी ज्यादातर उत्पादों में ट्रिकलोजन नामक रासायनिक पदार्थ होता है जो सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया आदि पर इसका प्रभाव खत्म होने लगता है। अगर सेनिटाइजर का यह नकारात्मक असर है तो फिर हाथों की हाइजीन को बरकरार रखने के लिए क्या किया जाए? इस समस्या से निपटने के लिए आप घर पर ही सेनिटाइजर तैयार कर सकती हैं। ये सेनिटाइजर न सिर्फ प्रभावी होते हैं बल्कि इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।

घर पर ही बनाएं सेनिटाइजर

दालचीनी और लौंग युक्त सेनिटाइजर: दालचीनी और लौंग दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक विशेषताएं होती हैं। हाथों में पनपने वाले कीटाणुओं और संक्रमण को रोकने में यह बहुत असरदार होते हैं। इस सेनिटाइजर को बनाने के लिए एक कप पानी को उबालकर ठंडा कर लें और उसमें दो चम्मच रबिंग अल्कोहल (सर्जिकल स्पिरिट) डालें। अब इसमें आधा चम्मच विटामिट ई ऑयल डालें और अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण में एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच लौंग पाउडर डालें। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद इस पानी को एक छोटे से स्प्रे बोतल में छान लें। आपका अपना सेनिटाइजर तैयार है।

एलोवेरा सेनिटाइजर: एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल विशेषताएं होती हैं और यह त्वचा में नमी बनाए रखने में भी मददगार होता है। इस सेनिटाइजर को बनाने के लिए एक कप पानी को उबालकर ठंडा कर लें और उसमें एक चम्मच विटामिन ई ऑयल मिलाएं। इसके बाद इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। सारी सामग्रियों को एक स्प्रे बोतल में छान लें। ढक्कन बंद करने से पहले खुशबू के लिए इसमें रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें। सेनिटाइजर इस्तेमाल के लिए तैयार है।

यूकलिप्टस ऑयल सेनिटाइजर: यह घर पर बनने वाला सबसे आसान हैंड सेनिटाइजर है। अगर आपको यूकलिप्टस ऑयल की खुशबू पसंद है तो आप इसे खासतौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे तैयार करने के लिए एक कप पानी को उबालकर ठंडा कर लें और उसमें दो चम्मच सर्जिकल स्पिरिट और आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसमें यूकलिप्टस ऑयल की पांच से छह बूंदें डालें। अब पांच बूंद क्लोव एसेंशियल ऑयल डालें। अच्छे से मिलाकर स्प्रे बोतल में डाल लें। इस्तेमाल से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें ताकि तेल ठीक तरह से मिल जाए।

आॅर्गन ऑयल हैंड सेनिटाइजर: अगर आपकी हथेलियों में बहुत ज्यादा पसीना आता है तो यह सेनिटाइजर आपके लिए सबसे अच्छा है। आर्गन ऑयल त्वचा को नमी भी देगा। एक कप पानी को उबालकर ठंडा कर लें और उसमें दो चम्मच सर्जिकल स्पिरिट और आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल मिलाएं। आर्गन ऑयल की लगभग आठ बूंदें और आधा चम्मच एलोवेरा जेल इस मिश्रण में मिलाएं। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें। छानकर एक स्प्रे बोतल में डाल लें। हाथ पर लगाने से पहले बोतल को अच्छे से हिलाएं। इस हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में करें, क्योंकि इसकी खुशबू बहुत तेज होती है।