Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PETHE KE LADDU RECIPE | बनाएं स्वादिष्ट पेठे के लड्डू, विधि पढ़ने के लिए यहां CLICK करें
Home Latest news बनाएं स्वादिष्ट पेठे के लड्डू, विधि पढ़ने के लिए यहां CLICK करें

बनाएं स्वादिष्ट पेठे के लड्डू, विधि पढ़ने के लिए यहां CLICK करें

0
बनाएं स्वादिष्ट पेठे के लड्डू, विधि पढ़ने के लिए यहां CLICK करें
PETHE KE LADHU RECEIPY

PETHE KE LADHU RECEIPY

पेठा बहुत ही स्वादिष्ट होता है, लेकिन जब कभी आप इससे ऊब जाएं, तो पेठे के लड्डू बनाइए, ये आपको बेहद ज़ायकेदार लगेंगे|

HOT NEWS UPDATE The great khali ने होटल में घुस कर विदेशी पहलवान को मारा

आवश्यक सामग्री – Petha Ladu Recipe
पेठा – 200 ग्राम
मावा – 200 ग्राम (1 कप)
इलाइची – 4 से 5
पिस्ते – 10 से 12
काजू – 10 से 12
नारियल बुरादा – ⅓ कप

विधि – How to make Mawa Pethe Ke Laddoo

पैन में मावा डाल दीजिए और गैस जलाकर मावा को लगातार चलाते हुए मावा का रंग बदलने तथा इससे घी अलग होने तक भून लीजिए मावा भुन जाने पर गैस बंद कर दीजिए और भुने मावा को एक बड़े प्याले में निकाल लीजिए ताकि यह जल्दी से ठंडा हो जाए|

बच्चों के लिए बनाएं ओपन बीन बर्गर

इसी बीच, पेठे को एक प्याली में कद्दूकस कर लीजिए. इसके बाद एक-एक करके मेवे काट लीजिए. प्रत्येक काजू के 6 से 7 टुकड़े कर लीजिए और पिस्तों को बारीक-बारीक पतला काट लीजिए. छोटी इलाइची को भी छीलकर कूटकर पाउडर बना लीजिए|

HOT NEWS UPDATE आने वाली है इस साल की सबसे अच्छी फ़िल्म..

मावा के थोड़ा सा ठंडा होने के बाद, इसमें कद्दूकस किया हुआ पेठा, काजू और इलाइची पाउडर डाल दीजिए. साथ ही थोड़े से पिस्ते गार्निंशिंग के लिए छोड़कर बाकी पिस्ते भी डाल दीजिए. सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलने तक मिक्स कर लीजिए|

HOT NEWS UPDATE  अभिनेत्री राधा सिंह मौत के वक्त थी गर्भवती थी जाने इनकी मौत का राज इस वीडियो में

इसके बाद, हाथ में थोड़ा सा मिश्रण लेकर अच्छे से बाइन्ड कीजिए और इसे गोल करते हुए मध्यम साइज का लड्डू बना लीजिए लड्डू को नारियल के बुरादे से लपेट लीजिए और फिर से हाथों से गोल करके प्लेट में रख दीजिए सारे लड्डू बिल्कुल इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिए|

गार्लिक पनीर की सब्जी बनाने की विधि..

प्रत्येक लड्डू के ऊपर 1 से 2 पिस्ते लगाकर इनकी गार्निशिंग कर दीजिए बेहद उम्दा पेठे के लड्डू सर्व करने के लिए तैयार हैं जितने ये देखने में अच्छे लग रहे हैं, खाने में उससे भी बेहतरीन है आप इन लड्डुओं को फ्रिज में रखकर 8 से 10 दिन तक खा सकते हैं|

क्रिस्पी अनियन रिंग बनाने की विधि

सुझाव

लड्डू अपनी पसंदानुसार थोड़े छोटे या बड़े बना सकते हैं|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News