Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिश्ता जोड़ने से पहले परखें इंसान को और ध्यान दें इन 10 सवालों पर – Sabguru News
Home Latest news रिश्ता जोड़ने से पहले परखें इंसान को और ध्यान दें इन 10 सवालों पर

रिश्ता जोड़ने से पहले परखें इंसान को और ध्यान दें इन 10 सवालों पर

0
रिश्ता जोड़ने से पहले परखें इंसान को और ध्यान दें इन 10 सवालों पर
how to make relationships better, stronger read this
 how to make relationships better, stronger read this

आज की जनरेशन में देखा जाता है किसी पर भी विश्वास कर लिया जाता है और बाद में उस रिश्ते का विश्वासघात होता है। इसलिए आप कोई भी रिश्ता बनाने की सोच रहे है तो ध्यान दे इन बातो पर। जिससे आपके रिश्ते बनेगे मजबूत।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

HANGOVER उतारने के 10 बेहतरीन घरेलू नुस्खे

इसलिए शुरू-शुरू में उनसे उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के बारे में सवाल करें फिर धीरे धीरे जब वो आपके साथ कंफर्टेबल हो जाएं(VIDEO: ROCKEY MENTAL मूवी का ट्रेलर हुआ लांच) तो उनसे उनके लव इंट्रेस्ट के बारे में पूछ सकते हैं

इन सवालों के जवाब सुनते वक्त सामने वाले के टोन और हाव-भाव को भी नोट करते रहें।

आपके परिवार में कितने सदस्य हैं?

आप परिवार में सबसे बड़े, मंझले या छोटे हैं?

आप अपने मां के करीब हैं या पिता के?

चुटकियों में पाए ऑयली त्वचा से छुटकारा

आप अपने किस भाई या बहन के सबसे ज्यादा करीब हैं, किनसे आपका सबसे ज्यादा झगड़ा होता है?

आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है?

वो (फ्रेंड का नाम लें) आपका सबसे करीबी दोस्त क्यों है?

क्या बचपन के दोस्तों से आप आज भी टच में हैं?

सोते समय रखें इन बातों का खास ध्यान! वर्ना हो सकती…

आपके लिये सबसे ज्यादा क्या मायने रखती है- ईमानदारी या वफादारी

वो ‘आखिरी’ सवाल
फिर जब सारे जवाब मिलने के बाद आश्वस्त हो जाएं कि सामने वाले के साथ आप रिश्ता जोड़ सकते हैं(VIDEO: साउथ एक्टर रवि तेजा के भाई की सड़क हादसे में हुई मौत) तब सामने वाले से आखिरी सवाल पूछें… ‘मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं…’

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE