Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
How to make wood floor better
Home Headlines अगर आपके घर में हार्डवुड फ्लोर तो सर्दियों में कैसे रखे ध्यान

अगर आपके घर में हार्डवुड फ्लोर तो सर्दियों में कैसे रखे ध्यान

0
अगर आपके घर में हार्डवुड फ्लोर तो सर्दियों में कैसे रखे ध्यान
How to make wood floor better
How to make wood floor better
How to make wood floor better

सर्दियों में अक्सर हार्ड वुड फ्लोर में दीमक और ख़राब होने का डर रहता है। सर्दियों का तापमान हार्डवुड को नहीं रखता है सही अगर आपके घर में भी इस तरह की कोई परेशनी हो तो डरिये मत इसका भी हम आपके लिए सही उपाय लाये है जिसके चलते महंगा हार्डवुड फ्लोर ख़राब होने से बच सकता है।

 

-कम नमी का स्तर होने पर वुड फ्लोर में संकुचन हो सकता है जिससे दरारे या फर्श के बीच में रिक्त स्थान बन जाता है, इसलिए घर में थर्मोस्टेट लगाना चाहिए, जिससे तापमान नियंत्रित रहे, अक्सर थर्मोस्टेट के तापमान को बढ़ाना या घटाना नहीं चाहिए।
-गंदे जूते अवांछित गंदगी का प्रमुख कारण बनते हैं। अपने फर्श की चमक को बरकरार रखने के लिए खुद के जूते शू रैक में रखें। अपने रिश्तेदारों और मित्रों से भी जूतों को दरवाजे पर खोल कर घर के अंदर आने का आग्रह करें।
-घर के जिन हिस्सों में ज्यादा आवाजाही रहती है वहां फर्श पर कालीन, दरी या फ्लोर मैट बिछा दीजिए। इससे गंदे जूतों, गंदे पैरों के साथ गंदगी फैलने की संभावना कम हो जाती है।
-फर्श पर पानी, धूल, कीचड़ होने या नमक आदि गिर जाने पर इसे मुलायम तौलिया से साफ करें। धूल, मिट्टी से बचाने के लिए रोजाना वैक्यूम क्लीनर या झाड़ू से साफ करें क्योंकि ऐसा नहीं करने से फर्श पर निशान पड़ सकते हैं और फर्श की चमक भी खो सकती है। फर्श को साफ करने के लिए फ्लोर क्लीनर और चमक बनाए रखने के लिए अच्छी कंपनी का वैक्स पॉलिश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।