किसी भी स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाता इंटरनेट और उसकी स्पीड, इसलिए तो हम सभी अच्छे से अच्छे नेटवर्क का बेस्ट प्लान लेते है। ताकि हमारा काम जब चाहें चंद मिंटों में निपटाया जा सके। लेकिन इसी सिक्के का दूसरा पहलु यह भी है कि अधिकतर हमे किसी भी काम को करते वक्त इंटरनेट स्पीड की अस्थिरता के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Nubia M2 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 13,999 रुपए
कैशलेस में मददगार कुछ सरकारी ‘टूल्स’
आजकल 4जी का जमाना है लेकिन फोन में स्पीड 3जी की भी नहीं आती है। 4जी के महंगे डाटा प्लान्स एक्टिवेट कराकर भी मन मुताबिक इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती है। इंटरनेट स्पीड का कम आना ये हर दूसरे व्यक्ति की परेशानी है। इस परेशानी को देखते हुए हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने फोन के इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
ऐसे बढ़ाएं फोन पर इंटरनेट स्पीड…
1 अक्सर हम कई तरह के ब्राउजर्स का इस्तेमाल करते हैं। सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाल ब्राउजर गूगल क्रोम है। इसकी सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करने से फोन के डाटा के साथ-साथ इंटरनेट की ब्राउजिंग स्पीड भी बढ़ाई जा सकती है। जैसे कि गूगल क्रोम एप का cache हमेशा डिलीट करते रहना चाहिए। ऐसा न करने से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसके लिए फोन की सेटिंग पर जाकर एप पर टैप करें। इसके बाद cache बटन को क्लिक कर दें। साथ ही क्रोम को हमेशा टेक्स्ट सर्च मोड पर रखें। ऐसा करने से सर्च पेज पर इमेज नहीं ओपन होंगी। इसे सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है। इससे फोन की इंटरनेट स्पी़ड बढ़ेगी।
2 इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए कई बार हम थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल कर लेते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसी एप्स से फोन में इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में इन्हें अनइंस्टॉल करना ही बेहतर विकल्प है।
3इसके साथ ही हमेशा ध्यान रख कर डाउनलोड्स को भी क्लिन करते रहना चाहिए। इंटरनेट से हम हमेशा कुछ न कुछ डानलोड करते रहते हैं। ऐसे में डाउनलोड काफी भर जाता है, कोशिश करें कि डाउनलोड को हमेशा क्लिन रखें। साथ ही भारी भरकम डाउनलोड भी न करें, तो ज्यादा बेहतर होगा।
4 फोन के इस्तेमाल के दौरान इंटरनल मेमोरी को जितना खाली रखेंगे, फोन का परफॉर्मेंस उतनी बेहतर होगी। इंटरनल मेमोरी भरने के साथ ही फोन धीमा होता जाएगा और इसका असर जब आप ब्राउजिंग करेंगे तो उस पर पड़ेगा।