सबगुरु न्यूज़:गर्मियां में तेज सूरज के कारण कई बीमारियों के होने का खतरा बना रहता हैं सूरज की तेज किरणों दिखना शुरू हो गयी हैं। ऐसे में कई तरह की बीमारियां हमारे आस पास मंडरा रहीं हैं। जिनमे से एक है हीट स्ट्रोक। लेकिन थोड़ी से सावधानी से हम इससे बच सकते हैं। समय रहते इसके लक्षण को पहचान और फिर इसका इलाज करना।
केला खाएंगे तो खुद जान जाएंगे इसके फ़ायदे
हीट स्ट्रोक के लक्षण:
बार-बार प्यास लगना, सिरदर्द, सिर चकराना, जी मिचलाना, बेहोशी, शरीर मे भारीपन महसूस होता है।
कई बार शरीर का तापमान 105 डिग्री से ज्यादा हो जाता है।
पसीना आना बंद हो जाता है और त्वचा सूख जाती है।
गर्म लाल त्वचा में पसीने का अभाव, पल्स में तेजी, सांस लेने में कठिनाई, मतिभ्रम आदि शामिल है।
स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं लोकि का जूस, जाने फायदे
हीट स्ट्रोक का इलाज:
हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सबसे पहले रोगी के कपड़े को ढीले कर दें।
रोगी के त्वचा को गीले कपड़े से स्पंज करें। रोगी होश में हो तो उसे लगातार ठंडा पानी और जूस देना चाहिए।
इसके बाद लू के रोगी को अस्पताल ले जाने में देर नहीं करनी चाहिए, क्योंकि लू से मौत भी हो सकती है।