स्मार्टफोन यूज़र्स के साथ यह बेहद आम समस्या होती है ‘मैमोरी फुल’। हम में से कई इस समस्या को रोज फेस करते हैं। इन दिनों जहां स्मार्टफोन और फ्लैगशिप डिवाइस 64, या 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं, वहीं कुछ बजट स्मार्टफोन अब भी 8-16 जीबी स्टोरेज कैप के साथ आते हैं।
- Vivo का 20 मेगापिक्सल वाला V5s स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 18,990…
- Triple Talaq : प्रेमिका के लिए पत्नी को स्पीड पोस्ट से…
- April 2017 में उपलब्ध होंगे बेहतरीन स्मार्टफोन, जाने क्यों
आप सोच रहे होंगे कि इंटरनल मैमोरी के साथ एक्सटर्नल मैमोरी भी फोन में होती है जो काफी होनी चाहिए। लेकिन बता दें कि आपके फोन की एक्सटर्नल मैमोरी फोटोज, वीडियो, और कुछ एप डाटा के स्टोर करने के काम आती है। जबकि आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज में सभी ईपीएस में जमा होती हैं।
जो कि काफी ज्यादा स्पेस लेती हैं।स्मार्टफोन खरीदते हुए आकर्षक एक्सपैंडेबल मैमोरी भले ही सुनने में शानदार लगे लेकिन आपको फोन की इंटरनल मैमोरी पर भी खासा ध्यान देना चाहिए।
हालांकि एक तरीका है जिससे आप अपने फोन की इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल ने एंड्रायड मार्शमेलो से इस फीचर की शुरुआत की है।
ओएस
सबसे पहले अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर लें, आपका फोन एंड्रायड मार्शमेलो पर काम करने वाला होना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रखें कि फोन में इस्तेमाल मैमोरी कार्ड काम कर रहा हो।
स्टोरेज यूएसबी सेटिंग
यह चेक करने के बाद अप फोन की सेटिंग्स में जाएं। यहाँ आपको स्टोरेज और यूएसबी सेटिंग में जाना होगा।
माइक्रोएसडी कार्ड लोकेट करें
अब पोर्टेबल स्टोरेज के अन्दर आपको अपना एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड लोकेट करना होगा, इस पर टैप करें। जैसे ही आप एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड पर पहुंचेंगे, आपको ऊपर दांई ओर तीन डॉट वाला मेनू देखेगा, उस पर टैप कर सेटिंग्स में जाएं।
Erase और Format कर दें
यहां आपको चार आप्शन मिलेंगे, जिनमें इजेक्ट, फॉर्मेट, फॉर्मेट एज इंटरनल और मूव मीडिया। इनमें से फॉर्मेट एज इंटरनल पर टैप करें। इसके बाद इसके बाद Erase और Format पर टैप करें।
इंटरनल मैमोरी तैयार है
यह पूरी प्रोसेस खत्म करने के बाद आपका मैमोरी कार्ड इंटरनल स्टोरेज की तरह काम करेगा।