Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
how we look smart in specks
Home Latest news आप भी दिख सकती हैं स्पेक्स में स्मार्ट, अगर फॉलो करे इन टिप्स को तो

आप भी दिख सकती हैं स्पेक्स में स्मार्ट, अगर फॉलो करे इन टिप्स को तो

0
आप भी दिख सकती हैं स्पेक्स में स्मार्ट, अगर फॉलो करे इन टिप्स को तो
how we look smart in specks
how we look smart in specks
how we look smart in specks

आजकल कम उम्र में ही बच्चों को चश्मा लगने लग जाता हैं। ऐसे में कई लोग ऐसा सोचते हैं की आखिर यह चश्मा क्यों लगा। वे ऐसा सोचते हैं की चश्मे से उनका सारा लुक बिगड़ जायेगा। इसलिए वे कई बार चश्में को इग्नोर करते हैं. लेकिन आप चश्में में भी अपने आप को खूबसूरत बना सकते हैं। कैसे वो आज हम आपको बताएँगे।

*आंखों पर फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे का हल्का मेकअप भी जरूर करें। ध्यान रखें कि चेहरे पर दरेक मेकअप अटपटा सा लग सकता है। आईशैडो को अपने चश्मे के फ्रेम के रंग के साथ मैच करके भी लगा सकती है।

*आईशैडो लगाने के बाद आईलाइनर भी लगाएं। इससे आंखें खूबसूरत दिखाई देगी और चश्मे पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा।

*चश्मा लगा रही है तो अपना हेयर स्टाइल भी बदलती रहें. चिपके बालों के साथ चेहरा भी मुरझाया-सा लगने लगता है। बाउंसी, पफी, बल या कली स्टाइल बाल बनाएं।

*मेकअप करने से पहले आंखों के आसपास फाउंडेशन जरूर लगाएं। फाउंडेशन को अच्छी तरह से लगाएं जिससे की आंखों की स्किन अलग नजर न आए। इस तरह आंखें फ्रेश दिखाई देंगी।आप भी दिख सकती हैं स्पेक्स में स्मार्ट, अगर फॉलो करे इन टिप्स को तो

आजकल कम उम्र में ही बच्चों को चश्मा लगने लग जाता हैं। ऐसे में कई लोग ऐसा सोचते हैं की आखिर यह चश्मा क्यों लगा। वे ऐसा सोचते हैं की चश्मे से उनका सारा लुक बिगड़ जायेगा। इसलिए वे कई बार चश्में को इग्नोर करते हैं. लेकिन आप चश्में में भी अपने आप को खूबसूरत बना सकते हैं। कैसे वो आज हम आपको बताएँगे।

*आंखों पर फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे का हल्का मेकअप भी जरूर करें। ध्यान रखें कि चेहरे पर दरेक मेकअप अटपटा सा लग सकता है। आईशैडो को अपने चश्मे के फ्रेम के रंग के साथ मैच करके भी लगा सकती है।

*आईशैडो लगाने के बाद आईलाइनर भी लगाएं। इससे आंखें खूबसूरत दिखाई देगी और चश्मे पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा।

*चश्मा लगा रही है तो अपना हेयर स्टाइल भी बदलती रहें. चिपके बालों के साथ चेहरा भी मुरझाया-सा लगने लगता है। बाउंसी, पफी, बल या कली स्टाइल बाल बनाएं।

*मेकअप करने से पहले आंखों के आसपास फाउंडेशन जरूर लगाएं। फाउंडेशन को अच्छी तरह से लगाएं जिससे की आंखों की स्किन अलग नजर न आए। इस तरह आंखें फ्रेश दिखाई देंगी।