गेम आॅफ थ्रोन्स टीवी सीरिज के फैन्स अगर इसे कोर्स की तरह भी पढ़ना चाहते है तो उनके लिए एक और अच्छी खबर आई है।
असल में विश्व की नम्बर एक यूनिवर्सिटी में काउंट होने वाली हॉवर्ड युनिवर्सिटी बहुत जल्द ही इस गेम पर बेस्ड माथोलॉजिकल कोर्स ‘दी रियल गेम्स आॅफ थ्रोन्स फ्रॉम मॉडर्न मिथ्स टू मेडिवल्स मॉडल्स’ शुरू करने जा रही हैं।
हॉलीवुड की 2 नई फिल्मों में नजर आ सकती हैं प्रियंका
डोनाल्ड ट्रंप की सिर कटी तस्वीर पर कैथी ग्रिफिन ने मांगी…
‘बैचलरेट’ के पूर्व प्रतिभागी माइकल नैंस घर में मृत पाए गए
स्टीफन बियर की 10 बच्चों की तमन्ना : शार्लोट क्रॉस्बी
खबरों कि माने तो कोर्स कि परकल्पना आर.आर. मार्टिन कि सीरिज और एचबीओ के टीवी शो से ली जा रही हैं, जो असल में ‘इकोज एंड अडेप्ट्स’ नाम बुम पर केंद्रित हैं।
इस कोर्स को पढ़ाएंगे, मेडिवल हिस्ट्रोरियन और एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर सीन गील्सड्रॉफ और राचा किराकोसियान, जो कि जर्मन एंड स्टडी आॅफ रिलिजन की असिसटेंट प्रॉफेसर हैं।
जबकि वहीं दूसरी ओर इस शो का 7 वां संस्करण अमेरिका में 16 जुलाई को शुरू हो तो वहीं भारत में यह 18 जुलाई को स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर प्रसारित होगा।