धनबाद। थापरनगर और कालूबथान स्टेशन के बीच पत्थर के बोल्डर से टकराकर हावड़ा-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया।
इंजन के खराब हो जाने के कारण ढाई घंटे से अधिक समय तक दुरंतो ट्रेन वही खड़ी रही। तक़रीबन ढाई घंटे बाद इंजन को बदल कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इधर घटना की ख़बर पाकर देर शाम रेल एसपी असीम विक्रांत मिँज, धनबाद के ग्रामीण एसपी एच.पी जनार्धन, आसनसोल डीएसपी प्रदीप गुप्ता वा आरपीएफ बराकर आउटपोस्ट के इंसपेक्टर महेश कुमार एवम निरसा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम को पता चला की लगभग दो फीट के बोल्डर से हावडा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन टकराई थी, जिस कारण इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बोल्डर रेलवे ट्रैक के बीचो बीच रखा हुआ था। पुलिस इसके सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच मे जुट गई है।