Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
HP ने लांच किया यह न्यू टैबलेट जाने इसकी खासियत – Sabguru News
Home Business HP ने लांच किया यह न्यू टैबलेट जाने इसकी खासियत

HP ने लांच किया यह न्यू टैबलेट जाने इसकी खासियत

0
HP ने लांच किया यह न्यू टैबलेट जाने इसकी खासियत
HP launches this new tablet, its specialty

HP launches this new tablet, its specialty

सबगुरु न्यूज़: HP ने अपना नया प्रो टैबलेट लांच किया है, जिसका नाम HP PRO8 दिया गया है। कंपनी द्वारा लांच की गई HP PRO8 सीरीज की शुरुआती प्राइस 19374 रुपए रखी गई है। एचपी इंक इंडिया के एमडी समीर चंद्रा ने बताया कि कंपनी द्वारा इन उत्पादों को लांच करने का मकसद सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में इंटरप्राइज मोबिलिटी के बाजार को बढ़ाना है।

बिल गेट्स नहीं अब ये हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी

HP PRO8 की फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। एचडी आईपीएस ( 1280*800 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। 16 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ इसमें 4 जीबी रैम है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

जल्द लॉन्च होगा XIAOMI के ये शानदार और सस्ते स्मार्टफोन

इस नए टैबलेट को पावर देने के लिए 6000 एमएच की बैटरी भी है। कंपनी का कहना है कि बैटरी 15 घंटो तक लगातार चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो सिम स्लॉट, यूएसबी स्लॉट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE