धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को टेट का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड ने सभी छह विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम एक साथ घोषित किया। बोर्ड सचिव ने बताया कि सोमवार को घोषित टेट परीक्षा परिणाम में छह विषय शामिल हैं। इनमें टीजीटी मेडिकल का परीक्षा परिणाम सबसे कम 3.66 प्रतिशत रहा है।
जेबीटी टेट परीक्षा के लिए आठ हजा, 580 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें आठ हजार, 49 परीक्षा में बैठे थे। तीन हजार,391 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम 42.13 प्रतिशत रहा।
शास्त्री टेट परीक्षा के लिए तीन हजार 903 ने आवेदन किया था जिनमें तीन हजार, 714 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। एक हजार, 780 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम 47.93 प्रतिशत रहा।
टीजीटी नॉन मेडिकल टेट परीक्षा के लिए सात हजार, 192 ने आवेदन किया था, जिनमें छह हजार,700 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें महज 806 परीक्षार्थी ही पास घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम 12.03 प्रतिशत रहा।
परिणामों के अनुसार, टीजीटी मेडिकल टेट परीक्षा के लिए छह हजार,306 ने आवेदन किया था जिनमें पांच हजार, 972 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें महज 184 परीक्षार्थी ही पास घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम 3.66 प्रतिशत रहा।
भाषा अध्यापक टेट परीक्षा के लिए छह हजार,321 ने आवेदन किया था जिनमें पांच हजार, 021 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें महज एक हजार,142 परीक्षार्थी ही पास घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम 19.12 प्रतिशत रहा।
इसी तरह टीजीटी आर्ट्स टेट के लिए 35 हजार, 345 ने आवेदन किया था जिनमें 33 हजार 368 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इन परीक्षार्थियों में महज 12 हजार,130 परीक्षार्थी ही पास घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम 36.35 प्रतिशत रहा।
रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लीक करें