नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को हुए कैबिनेट विस्तार एवं फेरबदल में स्मृति ईरानी से मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस लेकर कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।
स्मृति ईरानी ने बुधवार को अपने नए मंत्रालय का कार्यभार भी संभालकर ट्वीटर पर अपना प्रोफाइल अपडेट कर लिया। कपड़ा मंत्रालय मिलने के बाद स्मृति ईरानी ने अपने पहले ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
साथ ही उन्होंने कपड़ा मंत्रालय को देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इस दिशा में अच्छा काम करने का आश्वासन दिया और नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई।
ट्वीटर पर मानव संसाधन मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि नागरिकों से प्रतिक्रिया लेने और कई बार सलाह-मशविरा करने के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2016 जल्द ही जारी होने वाली है।
ईरानी ने बताया कि ‘स्वयं’ योजना ने छात्रों को ऑनलाइन 500 कोर्सों में से मनपसंद का चुनाव करने की सुविधा दी है। बीते 2 साल में मानव संसाधन मंत्रालय ने जो भी पहल की या फैसले लिए वे शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए लिए हैं।
स्मृति ने अपने ट्वीट में दो सालों के लिए मानव संसाधन मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश की सेवा का मौका देने के लिए वह पीएम मोदी की शुक्रगुजार हैं।
साथ ही अब वह कपड़ा मंत्रालय में बेहतरीन काम करने की कोशिश करेंगी क्योंकि यह मंत्रालय देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी को धन्यवाद कि मुझे पहले मानव विकास और संसाधन मंत्रालय और अब कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी देकर देश की सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वह सुनिश्चित करेंगी कि बुनकरों को पर्याप्त सहायता प्रदान की जाए।
कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा बनने के सवाल पर कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना कपड़ा मंत्रालय को सशक्त करने का है, मैं इसे आगे बढ़ाने का काम करूंगी।