मुंबई। रितिक रोशन और कंगना के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अब भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
एक तरफ पुलिस द्वारा इन दोनों के बीच ईमेल के आदान-प्रदान को लेकर साइबर ब्रांच की ओर से जांच बंद करने की खबर आई, तो दोनों के वकीलों के बीच एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया।
रितिक रोशन की ओर से वकीलों की टीम का नेतृत्व महेश जेठमलानी कर रहे हैं और उनका कहना है कि जांच बंद नहीं होगी। जरुरत हुई तो हम कोर्ट जाकर अदालत से दखल की मांग करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस ऐसे बीच में कोई जांच बंद नहीं कर सकती।
दूसरी ओर, कंगना के वकील रिजवान का कहना है कि रितिक रोशन की ओर से मामले को उलझाने की कोशिश लगातार हो रही है।
कंगना के वकील का दावा है कि उनके पास इस बात के ठोस सबूत हैं कि रितिक ने ईमेल किए और उनका मैटर तथा कंगना के कुछ प्राइवेट फोटोज मीडिया तक पंहुचाए। अब दोनों ही वकीलों की ओर से न्याय पाने के लिए अदालत जाने की बात कही जा रही है।