मुंबई। अभिनेता रितिक रोशन ने फैसला किया है कि वह एक ईमेल आईडी के जरिए उनकी ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ कथित तौर पर बातचीत करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस की साइबर अपराध शाखा से संपर्क करेंगे। रितिक और कंगना ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस भेजे हैं।
फिल्म ‘कृष 3’ में अपनी सहकलाकार रहीं कंगना को पहले नोटिस भेजने वाले रितिक ने मांग की है कि कंगना को संवाददाता समेलन में माफी मांगनी चाहिए और उनके कथित प्रेम प्रसंग से जुड़ी अफवाहों को खारिज करना चाहिए। रितिक इस प्रेम संबंध से दृढ़ता के साथ इंकार करते हैं।
कंगना 28 ने माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा कि वह कोई मूर्ख किशोरी नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने रितिक को एक जवाबी नोटिस भेजकर कहा कि वह अपना नोटिस वापस लें वर्ना आपराधिक मामले का सामना करें।
12 दिसंबर 2014 को रितिक ने पहली बार साइबर अपराध शाखा में यह शिकायत की थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति ईमेल आईडी एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम का इस्तेमाल कर रहा है और उनके प्रशंसकों के साथ बात कर रहा है। यह शिकायत पत्र तब संबंधित पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया था।
रितिक के वकील दीपेश मेहता ने बताया कि मेरे मुवक्किल ने सबसे पहले 12 दिसंबर 2014 को शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई बहुरूपिया ईमेल एड्रेस एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम का इस्तेमाल कर रहा है और लोगों से बात कर रहा है। अधिकारियों ने इस पर कई बार गौर किया। 5 मार्च 2016 को फिर से मेरे मुवक्किल ने बहुरूपिए का पता लगाने और कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
मेहता ने कहा कि हम इस मामले को एक बार फिर साइबर अपराध शाखा के पास लेकर जाएंगे क्योंकि यही पूरे मसले रितिक और कंगना के बीच की कानूनी लड़ाई की जड़ में है। हमें यकीन है कि अधिकारी जल्द से जल्द उस व्यक्ति को पकड़ लेंगे और इससे पूरा मामला हमेशा के लिए शांत हो जाएगा।
शिकायत पत्र में कहा गया था कि मेरे पास एक निजी ईमेल एड्रेस है- एचरोशनएटमैकडॉटकॉम और मेरे पास कोई अन्य ईमेल एड्रेस नहीं है। मैं लोगों के साथ इसी ईमेल एड्रेस के जरिए संपर्क करता हूं। हाल ही में मुझे पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम एड्रेस का इस्तेमाल कर रहा है और लोगों के सामने खुद को रितिक रोशन के रूप में पेश कर रहा है।
पत्र में आगे कहा गया कि मेरे प्रशंसकों और फिल्म उद्योग के कई मासूम लोगों ने मुझे बताया कि वे मुझसे एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम पर बात कर रहे हैं। जब मैंने उन्हें बताया कि मेरी ईमेल आईडी एचरोशनएटमैकडॉटकॉम है तो वे इसे मानने के लिए तैयार ही नहीं हैंं।
अपने पत्र में, रितिक ने कहा कि एक युवती स्पष्टतया कंगना की ओर इशारा ने एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम पर काफी निजी सामग्री भेजी है। पत्र में कहा गया कि एक युवती ने बहुत सी तस्वीरें और फिल्म क्लिप ईमेल आईडी एचरोशनएटर्ईमेलडॉटकॉम पर यह सोचकर भेजी हैं कि वह इन्हें मुझे भेज रही है। मुझे लगता है कि यदि इस कथित सामग्री का गलत इस्तेमाल होता है तो इससे मेरी प्रतिष्ठा और लड़की को बहुत गहरा नुकसान हो सकता है।
रितिक ने संबंधित अधिकारियों से उचित कदम उठाने और उक्त व्यक्ति का पता लगाने के लिए अनुरोध किया। पत्र में कहा गया कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उचित कदम उठाएं और उस व्यक्ति का पता लगाएं, जो रितिक रोशन बन कर लोगों के साथ धोखा और ठगी कर रहा है। आपसे अनुरोध है कि आप ईमेल एड्रेस एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम को तुरंत बंद करें और इस ईमेल एड्रेस पर आई सामग्री को जब्त करें और उसे नष्ट कर दें।
रितिक की शिकायत के जवाब में साइबर अपराध शाखा और पुलिस विभाग ने रितिक से अनुरोध किया कि या तो वह ईमेल आईडी एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम से भेजे गए ईमेलों के प्रिंट लेकर या तो खुद पुलिस चौकी आएं या फिर अपने किसी प्रतिनिधि को भेजें ताकि इस शिकायत पर आगे कार्रवाई शुरू की जा सके और प्राथमिकी दर्ज की जा सके।
इसके बाद रितिक की ओर से उनके वकील दीपेश मेहता और उनका दल साइबर पुलिस स्टेशन गया। अधिकारियों ने उनके वकील और उनके दल से उस व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर देने के लिए कहा, जिसे ईमेल एड्रेस एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम की जानकारी थी।
रितिक के वकील ने अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा था कि ईमेल आईडी एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम से भेजे गए या इसपर आए ईमेलों तक हमारे मुवक्किल रितिक की पहुंच नहीं है। रितिक को इस ईमेल एड्रेस का पता उस समय लगा, जब उनकी एक प्रशंसक ने उन्हें बताया कि वह उनके साथ इस ईमेल आईडी पर बात करती रही है।
5 मार्च 2016 को दोबारा रितिक ने साइबर अपराध शाखा को पत्र भेजकर कहा कि मैं रितिक आपके ध्यान में यह बात लाना चाहता हूं कि ऐसा जान पड़ता है कि एक व्यक्ति ने ईमेल आईडी एचरोशनएटईमेलडॉटकॉम बनाई है और वह खुद को ‘रितिक रोशन’ बताकर लोगों से बड़े स्तर पर बातचीत कर रहा है।