![काबिल को मिली पाकिस्तान में बेहतरीन प्रतिक्रिया काबिल को मिली पाकिस्तान में बेहतरीन प्रतिक्रिया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/in-pak-kaabil.jpg)
![Hrithik Roshan's kaabil gets a thumbs up from Pakistan audience](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/in-pak-kaabil.jpg)
मुंबई। बुधवार की शाम से राकेश रोशन की फिल्म काबिल पाकिस्तानी सिनेमाघरों में पहुंच गई और वहां से आ रही खबरों से मुताबिक वहां के थिएटरों में फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है।
कहा जा रहा है कि अब तक वहां से फिल्म चार करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। बुधवार की शाम को काबिल को पहले लाहौर के दो सिनेमाघरों में लगाया गया।
गुरूवार को ये फिल्म रावलपिंडी, हैदराबाद और कराची के थिएटरों में पहुंच गई और शुक्रवार को इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के दूसरे शहरों में काबिल रिलीज हुई।
काबिल के निर्माता राकेश रोशन पाकिस्तान में मिल रहे फिल्म के रिस्पांस से बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि वहां की पब्लिक को हमारी फिल्म पसंद आ रही है। दूसरी ओर,पाकिस्तान में शाहरुख खान की रईस का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
खबरों में संकेत मिल रहे हैं कि अगले शुक्रवार तक रईस भी थिएटरों में पहुंच सकती है। इन फिल्मों के अलावा आमिर खान की दंगल को भी वहां जल्दी रिलीज करने की तैयारियां हो रही हैं।