
-
hrithik, sonam dheere dheere fantastic, says anil kapoor नई दिल्ली। अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम और ऋतिक रोशन के संगीत वीडियो ‘धीरे धीरे’ से बहुत ज्यादा प्रभावित है।
इस वीडियो में 1990 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘आशिकी’ के गाने को फिर से नए अंदाज में फिल्माया गया है। इस गाने के जरिये टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि देने की बात कही गई है और इसे यो यो हनी सिंह ने गाया है।
फिल्म ‘आशिकी’ के इस गाने को कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल ने मिलकर गाया था। अनिल ने कहा कि मुझे वीडियो बहुत पसंद आया। यह शानदार है और गाना भी अच्छा है।
58 वर्षीय अभिनेता की रिलीज होने वाली आगामी फिल्म ‘वेलकम बैक’ है, जिसमें वह जॉन अब्राहम, परेश रावल, नसीरूद्दीन शाह और डिंपल कपाडिय़ा के साथ नजर आएंगे।
hrithik, sonam dheere dheere fantastic, says anil kapoor अनिल की अकसर इस बात के लिए प्रशंसा की जाती है कि वह अपनी उम्र के मुकाबले युवा दिखाई देते हैं। इस बारे में अनिल कपूर का कहना है कि वह अपनी सही स्थिति जानते हैं और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी और भूमिकाएं करने को तैयार हैं। इस फिल्म में अनिल ने प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के पिता की भूमिका निभाई है।
अनिल ने कहा कि मैं एक पिता हूं और मेरे अपनी उम्र से कम नजर आने का एक कारण यह भी है कि मैं खामख्याली में नहीं जीता। कुछ लोग अपने आपको बहुत गंभीरता से लेते हैं और समझते हैं कि वह बहुत युवा और शानदार दिखते हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं….इसीलिए मैंने ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्म की…दरअसल मैं अपना भविष्य संवार रहा हूं।