नई दिल्ली। ताइवानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचटीसी ने शुक्रवार को अपना प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी यू11 51,990 रुपए में लांच किया।
इस स्मार्टफोन के कैमरे को दुनिया में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। एचटीसी यू11 की स्क्रीन 5.5 इंच की है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज हैं। यह ऑनलाइन और खुदरा स्टोर दोनों जगर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
न्यू Gadgets के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
इस जल प्रतिरोधी डिवाइस में एक नया स्क्वीज प्रौद्योगिकी ‘एज सेंस’ है, जिससे यूजर फोन को स्क्वीज कर फीचर्स को लांच कर सकते हैं।
एचटीसी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) फैसल सिद्दीकी ने एक बयान में कहा कि यह डिवाइस ‘एज सेंस’ जैसे फीचर्स से लैस है जो फोन इंटरैक्शन की एक नई दुनिया को खोलता है। यू11 के कैमरे को डीएसओमार्क90 स्कोर मिला है, जो डीएक्सओमार्क के इतिहास में दी गई सबसे बड़ी रेटिंग है।
डीएसओमार्क एक वेबसाइट है जो तस्वीर की गुणवत्ता के आधार पर कैमरा, लेंस और मोबाइल डिवाइस की रेटिंग करती है।
एचटीसी यू11 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिप, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड नूगा 7.1 पर चलता है तथा इसकी बैटरी क्षमता 3,000 एमएएच की है।