सैन फ्रांसिस्को। हुआवेई के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘मेट 10’ की तस्वीरें पहली बार ‘लीक’ हुई हैं, जिसमें इसका बेजल-लेस डिजाइन सामने आया है। इसकी पुष्टि पहले कंपनी के ग्राहक खंड के उत्पाद प्रमुख रिचर्ड यू ने भी की थी।
चीन की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वेईबो पर साझा किए गए पोस्ट में कहा गया है कि आगामी फोन के पिछले हिस्से में लेइसा लेंस के साथ ड्यूअल कैमरा सेटअप, ड्यूअल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) का खुलासा हुआ है।
पोस्ट में कहा गया है कि हुआवेई ‘मेट 10’ में 6.1 इंच का स्क्रीन है, जो क्वैड-एचडी रेजोल्यूशन से लैस है। पॉकेटनाउ की पहले की रपट में कहा गया था कि इसमें हुआवेई की ब्रांडिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर ज्यादा प्रमुखता से नहीं दिखते हैं।
जहां तक स्पेसिफिकेशन का सवाल है तो इसमें किरिन 970 चिपसेट के साथ छह जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी होने की उम्मीद है। यह फैबलेट 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी से लैस होगा और एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।