Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ह्यू जैकमैन संग बाइक चलाने के दौरान बाल-बाल बचे एफ्रॉन – Sabguru News
Home Entertainment ह्यू जैकमैन संग बाइक चलाने के दौरान बाल-बाल बचे एफ्रॉन

ह्यू जैकमैन संग बाइक चलाने के दौरान बाल-बाल बचे एफ्रॉन

0
ह्यू जैकमैन संग बाइक चलाने के दौरान बाल-बाल बचे एफ्रॉन
Hue Jackman with child-bearing afroon while riding bike
Hue Jackman with child-bearing afroon while riding bike

Hue Jackman with child-bearing afroon while riding bike

लंदन : अभिनेता जैक एफ्रॉन ने बताया कि वह भाग्यशाली हैं कि वह ‘द ग्रेटेस्ट शोमैन’ के अपने सह-कलाकार ह्यू जैकमैन के साथ बाइक चलाने के दौरान एक बस से टकराने से बाल-बाल बच गए।

एफ्रॉन ‘द ग्रेटेस्ट शोमैन’ के सह-कलाकारों जैकमैन और जेंडाया के साथ ‘द ग्राहम नॉर्टन शो’ पर उपस्थित हुए थे।

वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक सुबह जैकमैन के साथ वर्कआउट करने का फैसला लिया तब उस समय स्थिति काफी घातक हो गई थी।

यह हैं दुनिया की सबसे खूबसुरत लड़की, अकेले में देखें यह वीडियो

एफ्रॉन ने शो के होस्ट नॉर्टन को बताया, “मैं उनके साथ लंदन में बाइक चला रहा था, लेकिन मैं सुबह के यातायात में बाइक चलाने का अभ्यस्त नहीं हूं, इसलिए यह काफी खतरनाक हो गया।”

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला राष्ट्रपति, हुस्न में देती हैं सभी बॉलीवुड हसीनाओ को टक्कर

उन्होंने कहा, “मैंने ह्यू के पीछे पीछे बाइक चला रहा था और तभी अचानक सामने एक डबल डेकर बस आ गई, मैंने ब्रैक लगाई। उस समय मैं मौत से बाल-बाल बच गया।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE