इंदौर। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरिज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को इंदौर में शुरू हुआ। इस मैच को लेकर दर्शकों में पहले काफी उत्साह था लेकिन सुबह के सत्र में स्टेडियम खाली रहा। लगभग आठ हजार दर्शक स्टेडियम और आसपास मौजूद रहे।
सुबह छह बजे से ही दर्शक स्टेडियम में प्रवेश के लिए पहुंच गए थे। लेंटर्न चौराहा और जंजीरवाला चौराहा के आसपास कुछ भीड़ क्रिकेटप्रेमियों की जरूर देखने को मिली।
पांच दिनी टेस्ट मैच शनिवार से शहर में शुरू हो गया। इंदौर में पहली बार टेस्ट मैच हो रहा है। कई दिनों से मैच को लेकर शहर में उत्साह था लेकिन आज जैसे ही मैच शुरू हुआ पहले कुछ घंटों में स्टेडियम खाली रहा।
हालांकि दोपहर तक लगबघ आठ हजार दर्शक स्टेडियम पहुंच गए थे। इसके अलावा स्टेडियम के आसपास भी दर्शकों की मौजूदगी देखी गई।
पांच दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन के चलते भीड़ कम रही। रविवार छुट्टी का दिन रहेगा और दर्शकों की संख्या बढऩे की उम्मीद जताई गई है।
यह भी पढें
क्रिकेट की और न्यूज पढने के लिए यहां क्लीेक करें
इंदौर टेस्ट : लंच तक भारत के 75 रन पर दो विकेट गिरे