पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में यूरोप के सबसे बड़े विज्ञान संग्रहालय ‘सिटी दिस साइंसेज’ में आज आग लग गई। आग को 30 दमकल ट्रकों और 120 दमकलकर्मियों की मदद से बुझा लिया गया है।
प्रवक्ता गैब्रियाल प्लस ने कहा कि यूरोप के सबसे बड़े विज्ञान संग्रहालय ‘सिटी दिस साइंसेज’ में आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी कि करीब 30 दमकल ट्रकों और 120 दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग बुझाने में दो कर्मियों को चोटें भी आई हैं।
गौरतलब है कि ‘सिटी दिस साइंसेज’ पेरिस में यूरोप के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है। यह संग्रहालय पारंपरिक संग्रहालय से ज्यादा आम लोगों के लिए एक विज्ञान सिखाने वाला केन्द्र है।