लंदन। पूर्वी लंदन में फ्लैटों के एक निर्माणाधीन ब्लॉक में रविवार को भयानक आग लग गई।
समाचार पत्र द इंडिपेंडेंट की रपट के अनुसार लंदन फायर ब्रिगेड (एलएफबी) ने कहा कि बेथनल ग्रीन के मैस स्ट्रीट पर निर्माणाधीन फ्लैटों में लगी आग बुझाने के लिए 80 अग्निशामक गाड़ियां लगाई गईं।
एलएफबी ने कहा कि चार मंजिला इमारत का तीसरा तल और छत पूरी तरह आग की चपेट में है। पहले और दूसरे तल के कुछ हिस्से भी आग से प्रभावित हुए हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने अखबार से कहा कि माइल एंड पार्क से आग की लपटें देखी जा सकती हैं। उसने कहा कि अग्निशामक कर्मियों ने कैनाल वाकवे को अवरुद्ध कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि लोग सदमे में दिखाई दिए। मैंने कुछ लोगों को ‘ओह माय गॉड’ कहते सुना और किसी को यह भी कहते सुना कि इसके पहले ऐसी आग नहीं देखी थी। फायर ब्रिगेड ने बाद में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।