पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और समाजसेवी सीमा सक्सेना ने बिहार इंटरमीडिएट आर्ट्स की पूर्व टॉपर रूबी राय की गिरफ्तारी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने पर महागठबंधन सरकार की संवेदनहीनता बताया है।
उन्होंने कहा कि वर्षों से चल रहे फर्जीवाड़े और घोटाले पर चौतरफा घिरी सरकार पोल खुलने से हताशा में है और अब इस तरह के संवेदनहीन कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बिहार सरकार से पूछा है कि क्या रूबी राय कोई पेशेवर अपराधी या टॉपर घोटाले की मास्टरमाइंड है, जिससे 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में रखकर पूछताछ करने की ज़रूरत महसूस की जा रही है?
उन्होंने कहा कि जो सरकार और जांच एजेंसियां वर्षों से आंखें बंद करके सो रही थी अब अचानक खुद को जागरुक और सख्त दिखाने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है।
रालोसपा सचिव ने कहा कि रूबी राय गलत तरीके से टॉपर बनी थी, इसलिए उसका रिजल्ट रद्द किया जाना सही कदम है।
इस फैसले से उस छात्रा को बिहार इंटर टॉपर बनने का मौका मिला, जो सही मायनों में इसकी हकदार है। उन्होंने खगड़िया की कीर्ति को बधाई भी दी।