वापी। कर्नाटक में कावेरी नदी के पानी को लेकर हिंसक घटनाओं में ट्रक चालकों को भी निशाना बनाने से नाराज गुजरात साउथ इंडिया लॉरी एसोसिएशन ने हड़ताल घोषित कर दी।
एसोसिएशन की हुई बैठक में ट्रक चालकों के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं की निंदा की गई और कर्नाटक सरकार से इसे रोकने की मांग की गई।
इस संबंध में कलक्टर को भी एक ज्ञापन दिया गया। वापी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हॉल में हुई बैठक के दौरान बताया गया है कि सैकड़ों ट्रक कोल्हापुर से लेकर कर्नाटक की सीमा पर खड़े हैं।
गत दिनों कर्नाटक में टीएन सीरीज वाले भारी वाहनों को जलाया गया और चालकों से मारपीट की गई। जबकि उनका इस विवाद से कुछ लेना देना नहीं है। वर्तमान में खड़े ट्रक चालकों के सामने खाने पीने की दिक्कत खड़ी हो गई है।
कर्नाटक सरकार से हिंसा पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस आशय का एक ज्ञापन कलक्टर को दिया गया। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों समेत दक्षिण भारत की तरफ गाडिय़ां भेजने वाले ट्रांसपोर्टर काफी संख्या में उपस्थित थे।